Tuesday, November 21, 2023

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम (NPEP) का आयोजन-2023

आज दिनांक 21/ 11/ 2023 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में उत्तराखंड राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम(NPEP) 2023 का आयोजन एससीईआरटी देहरादून के तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की द्वारा आयोजित किया गया किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ निर्देशक  बदना गबर्याल अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड देहरादून द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  

इस कार्यक्रम में अपर निदेशक अजय नौडियाल,  संयुक्त निदेशक आशा रानी पैन्यूली, सहायक निदेशक के के विजलवान ,राज्य समन्वयक डॉ  ऊषा कटियार, गंगा गुघतियाल ,देवराज सिंह राणा एस सी ई आर टी देहरादून से सम्मिलित हुए।  कार्यक्रम संयोजक के के गुप्ता मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार एवं प्राचार्य डाइट रुड़की के द्वारा निदेशक महोदया को पुष्प गुच्छ एवं शाल भेट कर स्वागत  किया गया।

 निदेशक महोदया ने विभिन्न जनपदों से आए हुए छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम प्रतिभाग करने के लिए   बधाई दी और सभी छात्र-छात्राओ इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जैसे पर्यावरण संरक्षण ,मादक पदार्थ के सेवन पर रोकथाम ,वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं देखभाल करना, अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना पर प्रकाश डाला। 
इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राएं अपनी अद्वितीय,रूप से रचित कला कौशल दिखा रहे थे और जनसंख्या शिक्षा के महत्वपूर्ण विषयों पर अपने दृष्टिकोण साझा कर रहे थे। इस उत्कृष्ट योजना में साझा करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखा गया है ताकि वे समाज में जागरूकता फैला सकें और बेहतर भविष्य की दिशा में योगदान करें।
इस कार्यक्रम में चार प्रकार की विधांए  आयोजित की गई जिसमें लोक नृत्य, रोल प्ले ,भाषण और निबंध लेखन शामिल है

लोक नृत्य प्रतियोगिता में 

  • प्रथम स्थान  केजीबीवी देशाईथल पिथौरागढ़ 
  • द्वितीय स्थान राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार पौड़ी गढ़वाल
  • तृतीय स्थान  राजकीय इंटर कॉलेज पुलहिंडोला

रोल प्ले प्रतियोगिता

  •  प्रथम स्थान राईका सिंधीखाल पौड़ी गढ़वाल
  •  द्वितीय स्थान के जी बी वि देशाईथल पिथौरागढ़ 
  • तृतीय स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज फाजलपुर मेहरौला उधम सिंह नगर

भाषण प्रतियोगिता 

  • प्रथम स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की
  •  द्वितीय स्थान अनम सिंह असवाल इंटर कॉलेज बोहाला बागेश्वर
  •  तृतीय स्थान रा इ का दैडा रुद्रप्रयाग

निबंध लेखन प्रतियोगिता

  •  प्रथम स्थान -राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की हरिद्वार
  •  द्वितीय स्थान-राजकीय इंटर कॉलेज बोहाला बागेश्वर
  • तृतीय स्थान-  राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार रुद्रप्रयाग

मंच संचालन डा संतोष कुमार चमोला इस कार्यक्रम   में आकांक्षा राठौर  खंड शिक्षा अधिकारी रुड़की  , सुबोध कुमार मलिक प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की, डाइट रुड़की से जिला समन्वयक जान आलम डॉ अशोक सैनी ,नरेंद्र वालिया, मुजीब अहमद ,वैष्णव कुमार, सरस्वती पुंडीर ,संदेश चौधरी, प्रेरणा बहुगुणा ,भूपेंद्र सिंह देवयानी, कविता वर्मा, अनिल धीमान, अनीता नेगी ,अंजुम मलिक, राजीव आर्य, शिप्रा राजपूत, प्रधानाचार्य में पूनम राणा कमलेश पंवार नीलम कटियार आदि उपस्थित रहे।