Location Here

Saturday, December 23, 2023

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तराखण्ड (SCERT UTTARAKHAND) समापन सत्र दीक्षा पोर्टल हेतु ई कंटेन्ट निर्माण कार्यशाला : (18-12-2023 से 23-12-2023)

उत्तराखंड राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने 18 दिसंबर 2023 से 23 दिसंबर 2023 तक देहरादून के सौरभ होटल में आयोजित हुई ई-कंटेन्ट निर्माण कार्यशाला के समापन सत्र का आयोजन किया। इस कार्यशाला में 30 विषय एक्सपर्ट शिक्षकों ने एक सप्ताह तक मेहनत करके डिजिटल ई-कंटेन्ट बनाया, जिसमें टेक्स्ट स्क्रिप्ट, विडियो स्क्रिप्ट, और दीक्षा पोर्टल के अनुरूप डिजिटल सामग्री शामिल थी। समापन सत्र में संयुक्त निदेशक कंचन देवराड़ी और उप निदेशक शेलेन्द्र अमोली ने शिक्षकों के बनाए गए ई-कंटेन्ट की समीक्षा की और सुझावों के साथ प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने इस सामग्री की गुणवत्ता को सराहा और भविष्य के लिए सहयोग करने का आग्रह किया। ई-कंटेन्ट निर्माता शिक्षकों के साथ मिलकर कार्यशाला में आई सी टी के दक्ष माडरैटर और समीक्षकों ने भी पूर्णकालिक सत्रों में कार्य निष्पादन हेतु योगदान दिया और सामग्री के विकास पर जोर दिया। मुख्य समीक्षकों में सुप्रिय बहुखंडी, प्रदीप नेगी, अर्चना गार्गय, और भास्कर जोशी शामिल थे, जो राज्य के 13 जनपदों से आए विषय विशेषज्ञों के साथ मिलकर ई-कंटेन्ट निर्माण में अहम योगदान दिया। निदेशक, अकादमिक शोध एवं मूल्यांकन, उत्तराखंड, बन्दना गर्ब्याल ने अपने संदेश में यह बताया कि इस कार्यशाला से प्रदेश की शिक्षा में नए नवाचार और व्यावसायिक शिक्षा और एन ई पी के आलोक में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने के लिए सम्पूर्ण शिक्षा समाज के लिए प्रेरक होगी।


No comments:

Post a Comment