Thursday, February 08, 2024

आदिवासी कल्याण विभाग, कर्नाटक राज्य सरकार के अधिकारियों का आनंदम् पाठ्यचर्या शैक्षिक भ्रमण

 

आदिवासी कल्याण विभाग, कर्नाटक राज्य सरकार के अधिकारियों का आनंदम् पाठ्यचर्या के संदर्भ में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम-

कर्नाटक से आए प्रतिनिधियों ने आनंदम् कक्षाओं का भौतिक आकलन और निरीक्षण करने के लिए जीयूपीएस नागलहाटनाला, जीपीएस नानुरखेड़ा, डीआईईटी देहरादून का दौरा किया और शिक्षकों से चर्चा की।

कर्नाटक अपने आदिवासी समुदायों में इस प्रकार के कार्यक्रम (मूल्य और जीवन कौशल आधारित/एसईएल आधारित) कार्यक्रम लागू करना चाहते हैं। इसको लेकर उन्होंने डीआइआर से चर्चा की. एआरटी, निदेशक बन्दना गरबयाल के साथ परिचर्चा की ।ससीईआरटी, संयुक्त निदेशक आशारानी पेनुली, एम एस बिष्ट भी मौजूद रहे ।

इस आनंदम् संवाद बैठक में राज्य समन्वयक डॉ. साधना डिमरी ने आनंदम् पथ्याचार्य का परिचय/अवधारणा प्रस्तुत की। इस परिचर्चा के समय सभी अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किये और उत्तराखंड सरकार की इस पहल की सराहना की।