डॉ मोहन सिंह बिष्ट प्रोफेशनल सीमेट देहरादून
निदेशालय अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण द्वारा 9 दिवसीय समर कैंप का आयोजन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा देहरादून में किया गया है। इस कैंप का उद्घाटन महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान नहीं अपितु बच्चे स्वयं करके सीखें और एक अच्छे नागरिक की भूमिका को निभाएं। इस हेतु इस तरह के समर कैंप बच्चों को उनकी प्रतिभा को उभारने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने बच्चों से समर कैंप में आयोजित हो रही गतिविधियों में अपनी इच्छा के अनुसार प्रतिभाग करने को कहा। श्री तिवारी ने कहा कि यह कैंप मलिन बस्तियों तथा ग्रामीण परिवेश के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को उभारने का भी अवसर प्रदान करता है। महानिदेशक ने बताया कि यह समर कैंप बच्चों में ग्रीष्मकालीन अवकाश में सीखने की ललक जीवित रखेगा।
इस अवसर पर श्रीमती बन्दना गर्ब्याल निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण ने अवगत कराया कि इस कैंप में बच्चों को खेलकूद, गणित एवं विज्ञान की गतिविधियां, अबेकस के द्वारा गणित की समझ विकसित करना, कहानी, कविता लिखना एवं उन्हें पढ़ना, बच्चों में सुलेख की प्रतिभा को विकसित करना, नृत्य, गायन, कठपुतली नृत्य, नाटक, आनंदम गतिविधियां तथा क्राफ्ट की गतिविधियों के साथ-साथ प्रत्येक बच्चे का दून मेडिकल कॉलेज एवं महंत इंद्रेश मेडिकल कॉलेज की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में बच्चों को प्रतिदिन योग, व्यायाम एवं प्रार्थना के साथ-साथ नेतृत्व विकास हेतु एक नई विधा समाचार लेखन तथा वाचन को भी विकसित किया जा रहा है ।
इस अवसर पर डॉक्टर मुकुल कुमार सती अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा ने सभी बच्चों से उनकी प्रतिभा को अपने अनुरूप विकसित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने का सुझाव दिया। अपर निदेशक सीमेट व एससीईआरटी श्री अजय नौडियाल ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को समर कैंप में स्कूल बैग, स्टेशनरी, पानी की बोतल तथा नाश्ता विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा इस समर कैंप में पर्यावरण बचाओ-अपनी धरती सजाओ विषय पर कहानी, कविताएं, गायन तथा नाट्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
आज समर कैंप में बच्चों ने अपनी इच्छा के अनुरूप अपना नामांकन करवाया। बच्चों ने विज्ञान प्रोजेक्ट तैयार करने, अबेकस के द्वारा गणित सीखने, गायन प्रतियोगिता, नाट्य प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कठपुतली निर्माण, आनंदम गतिविधि तथा मीडिया कार्यशाला में विशेष रुचि दिखाई ।
आज समर कैंप में राजकीय इंटर कॉलेज नालापानी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाणी बिहार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वाणी विहार, लाडपुर, सुंदर वाला, रायपुर , राजकीय प्राथमिक विद्यालय ननूरखेड़ा, सुंदर वाला, लाडपुर, नालापानी, वाणी बिहार, भगत सिंह कॉलोनी आदि विद्यालयों के 414 बच्चों द्वारा नामांकन करवाया गया।
इस समर कैंप में स्वैच्छिक रूप से बच्चों को सिखाने हेतु एस सी ई आर टी, सीमेट तथा विभिन्न विद्यालयों के 80 शिक्षकों द्वारा शैक्षिक योगदान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर श्रीमती आशा रानी पैन्यूली, कंचन देवराडी, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून श्री प्रदीप रावत, प्राचार्य राजीव गांधी नवोदय विद्यालय श्रीमती सुनीता भट्ट, डॉ मोहन सिंह बिष्ट, डॉ मदन मोहन उनियाल, रविंद्र रावत, डॉ उषा कटियार, ज्योति सुमन, मनोज बहुगुणा, रवि दर्शन तोपाल, डॉ के. एन. बिजलवान, सुनील भट्ट, डॉ विनोद ध्यानी, रमेश पंत आदि उपस्थित थे