Saturday, September 21, 2024

डॉ. अमरेन्द्र बेहरा के निर्देशन में एआई टूल्स का उपयोग कर ई-कंटेंट डेवलपमेंट पर पांच दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन

नई दिल्ली, 21 सितंबर 2024 – केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (CIET), NCERT ने आज NCERT परिसर, नई दिल्ली में "एआई टूल्स का उपयोग कर ई-कंटेंट डेवलपमेंट" पर पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन किया। 17-21 सितंबर 2024 तक चली इस कार्यशाला का उद्देश्य एससीईआरटी, सीटीई, डीआईईटी, आईएएसई और स्कूलों के शिक्षकों को इंटरैक्टिव व आकर्षक ई-कंटेंट विकसित करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) टूल्स का सशक्त उपयोग सिखाना था।

समापन दिवस पर प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें उत्तराखंड से आए प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर एससीईआरटी के रमेश पी. बडोनी, हरिद्वार बीएचईएल इंटर कॉलेज के प्रदीप नेगी और अल्मोड़ा के भास्कर जोशी जैसे प्रमुख शिक्षक शामिल थे, जिन्होंने गर्व से अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया।


कार्यशाला के प्रमुख मार्गदर्शक सीआईईटी-एनसीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. अमरेंद्र पी. बेहरा और सहायक प्रोफेसर उपासना राय थे। डॉ. कन्नन एस. और डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ सुनील प्रभाकर ने कई तकनीकी सत्रों का नेतृत्व किया।

इस कार्यशाला में एआई-संचालित सामग्री निर्माण, डिजिटल उपकरणों का उपयोग, और मशीन लर्निंग जैसे विषयों पर विस्तृत सत्र हुए। प्रतिभागियों को CIET की अत्याधुनिक VR लैब, ELC लैब और ध्वनि एवं वीडियो स्टूडियो का व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया गया। अंतिम दिन में स्मार्टफोन का उपयोग कर बजट-अनुकूल सामग्री निर्माण और एआई नैतिकता पर गहन चर्चा की गई।



कार्यशाला में प्रतिभागियों ने एआई उपकरणों का उपयोग कर डिजिटल स्क्रिप्ट, क्विज़ और प्रस्तुतियाँ बनाने के साथ-साथ शिक्षण पद्धतियों में एआई का एकीकरण करना सीखा। यह कार्यशाला NEP 2020 के लक्ष्यों के अनुरूप थी, जो शिक्षा में एआई और डिजिटल तकनीकों के समावेश को बढ़ावा देती है।प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला से प्राप्त कौशल को अपने संस्थानों में लागू करने के प्रति उत्साह व्यक्त किया, जिससे यह कार्यशाला भारतीय शिक्षा प्रणाली को अधिक समावेशी और भविष्य के लिए तैयार करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।