10 नवंबर 2024 को श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज, पथरी बाग में राज्य विज्ञान महोत्सव 2024 का समापन भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वी एन काला, डायरेक्टर, गोविंद वल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, घुड़दौड़ी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में जनपद देहरादून के श्रीमती उनियाल कलावती विद्यालय के छात्रों ने नंदा राज जात यात्रा की मनमोहक झांकी और नृत्य प्रस्तुत कर उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत प्रदर्शन किया।
विज्ञान महोत्सव में प्रतिभागियों के लिए दो श्रेणियों, जूनियर और सीनियर, में विज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिता के अंत में परिणाम घोषित किए गए और विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता:
- खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता - सार्थक बिष्ट
- परिवहन एवं संचार - हेमंत
- प्राकृतिक खेती - आशना मुजाल
- आपदा प्रबंधन - आदेश कुमार जाटव
- गणितीय प्रतिरूपण एवं संगणात्मक चिंतन - अभिनव मेहरा
- कचरा प्रबंधन - सिद्धार्थ
- संसाधन प्रबंधन - देव रक्षिता
सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता:
- खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता - मनीष गोयल
- परिवहन एवं संचार - भाविका जोशी
- प्राकृतिक खेती - शिवम प्रसाद
- आपदा प्रबंधन - आदित्यनाथ पांडे
- गणितीय प्रतिरूपण एवं संगणात्मक चिंतन - आस्था जायसवाल
- कचरा प्रबंधन - हर्षित विश्वकर्मा
- संसाधन प्रबंधन - ललित मोहन टम्टा
विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में राजकीय आर्य इंटर कॉलेज, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय कॉलेज, श्रीकोट, टिहरी गढ़वाल दूसरे स्थान पर और राजकीय इंटर कॉलेज, सयाली धार, अल्मोड़ा तीसरे स्थान पर रहे।
समापन समारोह में राकेश जुगराण, पूर्व प्राचार्य डाइट, ने पॉलिथीन के दुष्परिणामों पर स्वरचित कविता प्रस्तुत कर सभी का ध्यान पर्यावरण की ओर आकर्षित किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी, प्रदीप रावत ने अपने संबोधन में छात्रों के साइंटिफिक टेंपरामेंट को विकसित करने में इस प्रकार के कार्यक्रमों की महत्ता को रेखांकित किया। अपर निदेशक, आशा रानी पैन्यूली ने विज्ञान महोत्सव की सराहना करते हुए राज्य के सभी जनपदों के विज्ञान समन्वयकों, मार्गदर्शक शिक्षकों और बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में संयुक्त निदेशक कंचन देवराड़ी ,सहायक निदेशक के. एन. बिजलवान, मनोज शुक्ला, राज्य समन्वयक देवराज सिंह राणा, जिला समन्वयक सुधीर कांति, खंड समन्वयक सरदार दलजीत सिंह, राजीव अग्रवाल और आयोजन स्थल के प्रधानाचार्य धनंजय उनियाल शामिल थे। मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, महावीर सिंह मेहता, पवन शर्मा, अंजना बिष्ट, भावना नैथानी, अर्चना गार्गी, डॉ. निशा, ममता, सीमा रावत, सावित्री चंद, कांता जोशी, नरेश कोटनाला, अश्वनी चौहान, कैलाश पांडे, विपीनेश कुकरेती, कमलेश गौड़, योगेश मिश्रा, दीपक थपलियाल, और भारती जोशी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
श्री लक्ष्मण विद्यालय, इंटर कॉलेज, देहरादून और उनके प्रधानाचार्य श्री धनंजय उनियाल जी का इस महोत्सव के सफल आयोजन में अमूल्य योगदान अत्यंत सराहनीय है। निदेशक श्रीमती बन्दना गर्ब्याल जी ने उनके योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे एक प्रेरणास्पद कदम बताया। अन्य अधिकारियों ने भी श्री उनियाल जी और उनकी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
राज्य विज्ञान महोत्सव 2024 ने छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ-साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य किया। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए इन बाल वैज्ञानिकों को तैयार किया जा रहा है ताकि वे राज्य का नाम रोशन कर सकें।
राज्य विज्ञान महोत्सव 2024 के तहत विज्ञान नाटक प्रतियोगिता के प्रतिभागी
रिपोर्ट : देवराज राणा, राज्य समन्वयक,एस सी ई आर टी उत्तराखण्ड