Sunday, November 10, 2024

अपर निदेशक आशारानी पैन्यूली को एशिया पैसिफिक लीडर अवॉर्ड से सम्मानित

देहरादून। उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है कि एससीईआरटी की अपर निदेशक श्रीमती आशारानी पैन्यूली को स्काउट-गाइड के प्रतिष्ठित एशिया पैसिफिक लीडर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें यूनिट लीडर के रूप में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और स्काउट-गाइड्स के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

पैन्यूली का स्काउट-गाइड्स के प्रति समर्पण उनकी कार्यशैली में सदैव झलकता रहा है। वे अपने कार्यकाल से ही स्काउट-गाइड की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से जुड़ी रही हैं और इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को नेतृत्व के गुण सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। वर्ष 1981 में उन्हें राष्ट्रीय गाइड पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था, जो स्काउट-गाइड प्रशिक्षण और गाइडिंग के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान माना जाता है।

उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने न केवल उत्तराखंड का मान बढ़ाया है बल्कि स्काउट-गाइड्स की प्रेरणादायक मिसाल भी पेश की है। राज्य शिक्षा क्षेत्र के लिए उनकी यह उपलब्धि सभी के लिए एक प्रेरणा है। आशा है कि  पैन्यूली का यह समर्पण और योगदान भविष्य में भी इसी तरह राज्य का गौरव बढ़ाता रहेगा।

सम्पूर्ण शिक्षा विभाग एवं एस सी ई आर टी परिवार  की तरफ से आशारानी पैन्यूली जी को इस विशेष सम्मान के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।