दिनांक: 2 से 6 जनवरी 2025
स्थान: SCERT परिसर, उत्तराखंड
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT), उत्तराखंड द्वारा दीक्षा SRG (IT) के तहत ई-कॉन्टेंट विकास एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों और संदर्भदाताओं को डिजिटल तकनीकों में दक्ष बनाना और गुणवत्तापूर्ण ई-कॉन्टेंट तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करना था।
कार्यशाला का शुभारंभ संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत और सहायक निदेशक डॉ. के.एन. बिजनवाण ने किया। दोनों अधिकारियों ने ई-कॉन्टेंट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डिजिटल युग में प्रभावी शिक्षण के लिए गुणवत्तापूर्ण और सुलभ ई-कॉन्टेंट का निर्माण अनिवार्य है।
मुख्य संदर्भदाता प्रदीप नेगी ने प्रतिभागियों को ई-कॉन्टेंट बनाने की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने सामग्री निर्माण में उपयोग होने वाले विभिन्न टूल्स और तकनीकों पर गहराई से चर्चा की। इस कार्यशाला में राज्य समन्वयक एस.पी. वर्मा, आईटी सपोर्ट टीम के आर.पी. बडोनी और रजत छिब्बर ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
मुख्य बिंदु:
- प्रतिभागियों को ई-कॉन्टेंट निर्माण के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी दी गई।
- सामग्री निर्माण में उपयोगी डिजिटल उपकरणों, सॉफ्टवेयर और प्लेटफॉर्म्स की जानकारी साझा की गई।
- डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुँच को प्रभावी बनाने के लिए टिप्स और रणनीतियों पर चर्चा हुई।
कार्यशाला के दौरान, प्रतिभागियों को न केवल तकनीकी कौशल सिखाए गए, बल्कि उन्हें शिक्षण सामग्री को छात्रों के लिए रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने के सुझाव भी दिए गए।
यह कार्यक्रम डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड के शिक्षकों और छात्रों के लिए एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने जैसा है। कार्यशाला में मिली जानकारी का उपयोग करके, राज्य में गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी ई-कॉन्टेंट का निर्माण किया जाएगा।