Friday, January 31, 2025

एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड में शिक्षक प्रशिक्षकों का रिफ्रैशर कोर्स सम्पन्न

                                                                                                                      डॉ राकेश गैरोला 
आज दिनांक 31 जनवरी 2025 को एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड में शिक्षक प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के अन्तर्गत संचालित पाँच दिवसीय रिफ्रैशर कोर्स सम्पन्न हो गया है। समापन के अवसर पर  बन्दना गर्ब्याल, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड ने कहा कि यह प्रशिक्षण डायट्स एवं एस.सी.ई.आर.टी. की कार्यप्रणाली में संवर्धन करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षक राज्य के विद्यालयों को अकादमिक अनुसमर्थन के लिए डायट्स के माध्यम से एक सशक्त कार्ययोजना का निर्माण करें। प्रशिक्षण में प्राप्त वित्तीय प्रबंधन तथा समय प्रबंधन के ज्ञान का उपयोग अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अवश्य करें।


प्रदीप रावत, अपर निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी. ने कहा कि डायट्स में आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों में शिक्षक प्रशिक्षक शिक्षकों को ओपन एजुकेशनल रिसोर्स के भण्डार तथा उनके उपयोग के सम्बन्ध में अवश्य प्रशिक्षणत करें। एस.सी.ई.आर.टी. और डायट्स अपने-अपने क्षेत्रों में राज्य की शीर्ष अकादमिक संस्थाएं हैं। डायट्स का दायित्व है कि वे स्वयं को प्रदेश के विद्यालयों के लिए एक संसाधन केन्द्र के रूप में विकसित कर उनका अकादमिक अनुसमर्थन करें। विद्यालयों के अनुश्रवण के लिए डायट्स के द्वारा एक सशक्त योजना का निर्माण किया जाय।


 पाँच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षकों के इस प्रशिक्षण में एस.सी.ई.आर.टी. तथा प्रदेश के डायट्स के 32 शिक्षक प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश चन्द्र गैरोला ने बताया कि भारत सरकार द्वारा यह प्रशिक्षण दस दिवसीय है जिसमें पाँच दिन का प्रशिक्षण इन संस्थानों की कार्यप्रणाली से सम्बन्धित विषयों पर तथा शेष पाँच दिन के अन्तर्गत प्रतिभागियों के द्वारा अपने संस्थानों में जाकर प्रशिक्षण से सम्बन्धित विषयों पर प्रोजेक्ट तैयार किये जायेंगे। इसके साथ ही उनके द्वारा संस्थान की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट हेतु प्रशिक्षण में प्राप्त बिन्दुओं के आधार पर एक कार्यक्रम का प्लान तैयार किया जायेगा, जिसकी चर्चा और शेयरिंग अपने संस्थान के समस्त सदस्यों के साथ की जायेगी। इन दोनों की तीन प्रतियाँ तैयार की जायेंगी, जिसमें से एक प्रति एस.सी.ई.आर.टी. को, दूसरी प्रति सम्बन्धित डायट की लाइब्रेरी मे तथा तीसरी प्रति प्रतिभागी के पास सुरक्षित रहेगी। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों के द्वारा वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट तथा निर्माण की प्रक्रिया, साइबर सिक्योरिटी, निरीक्षण, अनुश्रवण तथा अनुश्रवण, वित्तीय प्रबंधन तथा ई मार्केट, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस तथा इसका प्रयोग, ड्रग्स एवं नार्कोटिक्स, शैक्षिक गुणवत्ता के संदर्भ में समय प्रबंधन, कार्यालय प्रबंधन एवं अभिलेखीकरण आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत देहरादून में स्थित उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध विज्ञान धाम एक दिन का फील्ड विजिट भी आयोजित किया गया। विज्ञान धाम में प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के द्वारा अनुभवात्मक प्रशिक्षण तथा कक्षा-शिक्षण में विज्ञान के शिक्षण के लिए सामान्य प्रयोगों पर सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संवर्धन हेतु प्रशिक्षणार्थियों का प्रिटेस्ट एवं पोस्ट टैस्ट भी आयोजित किये गये।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयन में एस.सी.ई.आर.टी. से डॉ. के.एन. बिजल्वाण,  शुभ्रा सिंघल, डॉ. रंजन कुमार भट्ट, डॉ. अजय कुमार चौरसिया, डॉ. रमेश पन्त आदि ने सहयोग प्रदान किया।