Saturday, February 08, 2025

अपर निदेशक प्रदीप कुमार रावत से साक्षात्कार- दूरदर्शन देहरादून की प्रस्तुति : "परीक्षा पे चर्चा 2025"

 

परीक्षा पे चर्चा 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तराखण्ड के छात्र करेंगे सीधी बात

उत्तराखण्ड के छात्र इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद करेंगे, जहां वे अपने परीक्षा संबंधी विचारों, चिंताओं और प्रेरणाओं को साझा करेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर एससीईआरटी उत्तराखण्ड के अपर निदेशक  प्रदीप कुमार रावत ने दूरदर्शन देहरादून के साथ विशेष वार्ता की।

अपर निदेशक रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड के भौगोलिक विषमताओं के बावजूद, तकनीक और शिक्षा के समावेश से यह संभव हो पाया है कि राज्य के छात्र राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ सकें। यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसमें डिजिटल शिक्षा और नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

शिक्षा को नए अंदाज में प्रस्तुत करने का प्रयास
उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा  का थीम सॉन्ग "अपनी मेहनत से दुनिया को जीत ले" विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक है। यह गीत न केवल छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य करेगा, बल्कि उन्हें कठिन परिस्थितियों में भी सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा देगा।

उत्तराखण्ड के छात्रों के लिए यह एक अनूठा अवसर है, जहां वे सीधे प्रधानमंत्री से संवाद कर अपने विचार रख सकेंगे। इससे न केवल परीक्षा संबंधी तनाव कम होगा, बल्कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षा को और अधिक रोचक और प्रभावी बनाने में भी सहायता मिलेगी।

एससीईआरटी उत्तराखण्ड की पहल
एससीईआरटी उत्तराखण्ड ने इस आयोजन में राज्य के अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ने के लिए विशेष तकनीकी साधनों का प्रयोग किया है। दूरदर्शन देहरादून, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और विद्यालयों के माध्यम से छात्रों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा, जिससे अधिकतम छात्र इस संवाद में भाग ले सकें।

उत्तराखण्ड के विद्यार्थियों को इस अनूठे अवसर का लाभ उठाते हुए प्रधानमंत्री के सुझावों से प्रेरणा लेकर अपने परीक्षा और करियर की दिशा को और सशक्त बनाने की प्रेरणा मिलेगी। सुधा पैन्यूली प्रवक्ता एस सी ई आर् टी ने भी दूरदर्शन की टीम के साथ वार्तालाप की ।