Monday, September 29, 2025

विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रामन द्वारा MOOC 2.0, Hackathon 2.0 और SCERT ई-मैगज़ीन का संयुक्त शुभारंभ

 

देहरादून, 29 सितम्बर 2025:

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उत्तराखंड के तत्वावधान में आज शिक्षा में डिजिटल एकीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। एक ही मंच से MOOCs Level 2.0 (Fundamentals of ICT Tools for School Teachers), Innovate Uttarakhand Hackathon 2.0 तथा SCERT की ई-मैगज़ीन का संयुक्त शुभारंभ विद्यालयी शिक्षा सचिव  रविनाथ रामन (IAS) द्वारा किया गया।

रविनाथ रामन ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों से MOOCs 2.0 कोर्स में नामांकन करने तथा हैकाथॉन 2.0 में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। उन्होंने कहा:

“डिजिटल शिक्षा की यह पहल हमारे शिक्षकों और विद्यार्थियों को नई दिशा देगी। SCERT उत्तराखंड ने शिक्षा में ICT और AI को प्रभावी ढंग से जोड़ने का जो प्रयास किया है, वह राज्य के लिए गर्व की बात है। आने वाले समय में यह पहल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, नवाचार को बढ़ावा देने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सहायक सिद्ध होगी।”

ई-सृजन MOOCs 2.0 के अंतर्गत शिक्षकों को मोबाइल आधारित ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे। यह कोर्स ‘स्विफ्टचैट’ ऐप पर उपलब्ध ई-सृजन चैटबॉट के माध्यम से होंगे, जिनमें पंजीकरण, अध्यापन सामग्री, मूल्यांकन, प्रगति सारांश तथा प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। शिक्षकों के लिए यह व्यवस्था कहीं भी और कभी भी सीखने का अवसर प्रदान करती है। साथ ही, सहायता हेतु VSK हेल्पलाइन और चैटबॉट आधारित सहयोग भी उपलब्ध रहेगा।

शिक्षा सचिव  रविनाथ रामन ने उद्घाटन सत्र में शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पहले इन संसाधनों को अपनाएँ, फिर अनुकूलित करें और अंततः विद्यार्थियों  के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहा कि गुणवत्तापूर्ण अध्यापन के लिए मानकीकृत पाठ योजनाएँ अत्यंत आवश्यक हैं, और इस दिशा में शिक्षक सहायक चैटबॉट जैसी पहल शिक्षकों को सहयोग प्रदान करेगी।

अकादमिक निदेशक  बंदना गर्ब्याल ने सचिव का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह सभी पहलें (MOOCs, Hackathon, ई-मैगज़ीन) शिक्षा की डिजिटल दिशा और राज्य की नई पीढ़ी को तकनीकी सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। साथ ही उन्होंने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक/जिला स्तर के शिक्षा अधिकारियों और DIET प्राचार्यों को निर्देश दिए कि:

  • MOOCs कोर्स का प्रचार-प्रसार सभी विद्यालयों में सुनिश्चित किया जाए।

  • Hackathon 2.0 में अधिक से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक भाग लें।

  • ई-मैगज़ीन को विद्यालय स्तर पर साझा कर नवाचार और शोधपरक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए।

  • प्रत्येक स्तर से नियमित रिपोर्टिंग SCERT को उपलब्ध कराई जाए।


विशेष अतिथि एवं अधिकारीगण की उपस्थिति

इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षाविद उपस्थित रहे। इनमें शामिल रहे:

  • अजय नौड़ियाल, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा 
  • पद्मेंद्र सकलानी, अपर निदेशक, SCERT 
  • कुलदीप गैरोला, अपर राज्य  परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा 
  • कमला बड़वाल , संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा 
  • अजीत भंडारी, उप निदेशक, SCERT 
  • पल्लवी नैन, उप निदेशक ,SCERT 

इसके अतिरिक्त Vidya Samiksha Kendra टीम से सलभ गुप्ता , प्रकाश रावत एवं तेज रावत  तथा SCERT आई टी टीम से रमेश बडोनी और विनय उनियाल मौजूद रहे साथ ही  IT टीम से रमेश बडोनी ने  पोर्टल्स और कोर्सेज़ का प्रस्तुतीकरण किया। और तेज रावत ने ई सृजन कोर्स बॉट पर ऑनलाइन सभी प्रतिभागियों का अभिमुखिकरण किया। प्रो अजय सेमल्टी ने MOOC लेवल 2.0 पर अपनी राय मे कहा कि शिक्षकों के लिए यह पहल उनके शिक्षण कार्य मे गुणवत्ता के साथ साथ NEP 2020 के कार्यक्रमों को राज्य मे गति देगा । 

  • इस कार्यक्रम में लगभग 350 मुख्य शिक्षा अधिकारी, उप/ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, DIET प्राचार्य, MOOCs टीम के विषय विशेषज्ञ (SMEs), शिक्षक और प्रधानाचार्य ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

  • वहीं, YouTube Live के माध्यम से 5,000+ शिक्षक और प्रधानाचार्य इस आयोजन से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े और चर्चाओं का लाभ लिया।


प्रमुख लिंक एवं डिजिटल संसाधन

Hackathon 2.0 रजिस्ट्रेशन एवं जानकारी: https://innovateuttarakhand.com/
ई-मैगज़ीन पढ़ने हेतु: https://innovateuttarakhand.com/magazine/
MOOCs Level 2.0 (ऐप): Google Play लिंक 

कार्यक्रम को पुनः देखने हेतु YouTube लिंक: