डॉ राकेश गैरोला
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तराखंड में “21वीं सदी के कौशलों का परिचय” ऑनलाइन कोर्स का शुभारंभ अपर निदेशक पद्मेन्द्र सकलानी जी द्वारा किया गया। यह राज्य का पहला ऑनलाइन कोर्स है जिसे दीक्षा प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है।
यह कोर्स रूम टू रीड इंडिया संस्था के सहयोग से तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विकसित किया गया है और शिक्षक व्यावसायिक विकास को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम के दौरान एस.सी.ई.आर.टी. प्रवक्ता डॉ. राकेश गैरोला ने बताया कि इस कोर्स में कुल छह मॉड्यूल शामिल हैं, जिनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं 21वीं सदी के कौशलों का परिचय, स्वजागरूकता, क्रिटिकल एवं क्रिएटिव थिंकिंग, संचार एवं सहयोग कौशल, संचार मीडिया एवं तकनीकी कौशल, जैन्डर रिस्पोंसिव पैडागॉजी विषय सम्मिलित हैं।
यह कोर्स तीन घंटे की अवधि का है, जिसे शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। अपर निदेशक पद्मेन्द्र सकलानी ने कहा कि यह पहल शिक्षकों को 21वीं सदी से जुड़े नए कौशल विकसित करने में मदद करेगी, जिससे वे विद्यालयों में बेहतर परिणाम ला सकेंगे।
इस अवसर पर रूम टू रीड की राज्य समन्वयक पुष्पलता रावत ने कोर्स निर्माण से जुड़े अनुभव
साझा किए और इसके अपेक्षित प्रभावों पर चर्चा की। कार्यक्रम में एस.सी.ई.आर.टी से सहायक निदेशक डॉ कृष्णानंद बिज्ल्वाण, सभी
प्रवक्ता, विभिन्न ज़िलों से आए के.आर.पी. तथा रूम टू रीड संस्था के सदस्य शामिल रहे।