Monday, November 03, 2025

सम्मान और संवेदना का दिवस — दो कुशल अधिकारियों का सेवानिवृत्ति समारोह

 

दिनांक – 31 अक्टूबर 2025

शिक्षा विभाग उत्तराखंड के लिए यह दिवस भावनाओं और सम्मान से भरपूर रहा, जब विभाग के दो वरिष्ठ एवं कुशल अधिकारी अपर निदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक (समग्र शिक्षा)  कुलदीप गैरोला तथा संस्कृत निदेशालय के प्रभारी निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज अपने दीर्घ, सफल और प्रेरणादायक प्रशासनिक कार्यकाल के पश्चात सेवानिवृत्त हुए।

विभागीय सम्मान के साथ विदाई

राज्य शिक्षा विभाग ने दोनों अधिकारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करते हुए उन्हें विभागीय सम्मान भेंट किया। उनके योगदान को याद करते हुए कहा गया कि दोनों अधिकारी न केवल अपने कार्यक्षेत्र में दक्ष रहे, बल्कि उन्होंने उत्तराखंड के शिक्षा तंत्र को सुदृढ़ करने में अमूल्य भूमिका निभाई। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, वंदना गर्ब्याल ने दोनों अधिकारियों की कार्यनिष्ठा और नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि “ गैरोला और डॉ. भारद्वाज ने सदैव शिक्षा की गुणवत्ता सुधार को प्राथमिकता दी और उनकी सेवाएँ आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी।” निदेशक माध्यमिक शिक्षा, डॉ. मुकुल सती ने भी दोनों अधिकारियों के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में विभाग ने कई महत्वपूर्ण शैक्षिक पहल सफलतापूर्वक संपन्न कीं। अपर निदेशक (SCERT) पदमेंद्र सकलानी एवं SCERT परिवार ने दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि “उनकी लगन, अनुशासन और दूरदर्शिता ने राज्य के शिक्षा ढाँचे को एक नई दिशा दी है। हम उनके स्वस्थ, सक्रिय और आनंदमय भविष्य की कामना करते हैं।”

विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीने शब्दों में विदाई संदेश दिया और दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की यादगार सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

“सेवा का हर अध्याय नई प्रेरणा देता है, और समर्पण की हर कहानी शिक्षा जगत को उजाला देती है।”