Tuesday, November 21, 2023

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम (NPEP) का आयोजन-2023

आज दिनांक 21/ 11/ 2023 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में उत्तराखंड राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम(NPEP) 2023 का आयोजन एससीईआरटी देहरादून के तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की द्वारा आयोजित किया गया किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ निर्देशक  बदना गबर्याल अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड देहरादून द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  

इस कार्यक्रम में अपर निदेशक अजय नौडियाल,  संयुक्त निदेशक आशा रानी पैन्यूली, सहायक निदेशक के के विजलवान ,राज्य समन्वयक डॉ  ऊषा कटियार, गंगा गुघतियाल ,देवराज सिंह राणा एस सी ई आर टी देहरादून से सम्मिलित हुए।  कार्यक्रम संयोजक के के गुप्ता मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार एवं प्राचार्य डाइट रुड़की के द्वारा निदेशक महोदया को पुष्प गुच्छ एवं शाल भेट कर स्वागत  किया गया।

 निदेशक महोदया ने विभिन्न जनपदों से आए हुए छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम प्रतिभाग करने के लिए   बधाई दी और सभी छात्र-छात्राओ इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जैसे पर्यावरण संरक्षण ,मादक पदार्थ के सेवन पर रोकथाम ,वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं देखभाल करना, अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना पर प्रकाश डाला। 
इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राएं अपनी अद्वितीय,रूप से रचित कला कौशल दिखा रहे थे और जनसंख्या शिक्षा के महत्वपूर्ण विषयों पर अपने दृष्टिकोण साझा कर रहे थे। इस उत्कृष्ट योजना में साझा करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखा गया है ताकि वे समाज में जागरूकता फैला सकें और बेहतर भविष्य की दिशा में योगदान करें।
इस कार्यक्रम में चार प्रकार की विधांए  आयोजित की गई जिसमें लोक नृत्य, रोल प्ले ,भाषण और निबंध लेखन शामिल है

लोक नृत्य प्रतियोगिता में 

  • प्रथम स्थान  केजीबीवी देशाईथल पिथौरागढ़ 
  • द्वितीय स्थान राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार पौड़ी गढ़वाल
  • तृतीय स्थान  राजकीय इंटर कॉलेज पुलहिंडोला

रोल प्ले प्रतियोगिता

  •  प्रथम स्थान राईका सिंधीखाल पौड़ी गढ़वाल
  •  द्वितीय स्थान के जी बी वि देशाईथल पिथौरागढ़ 
  • तृतीय स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज फाजलपुर मेहरौला उधम सिंह नगर

भाषण प्रतियोगिता 

  • प्रथम स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की
  •  द्वितीय स्थान अनम सिंह असवाल इंटर कॉलेज बोहाला बागेश्वर
  •  तृतीय स्थान रा इ का दैडा रुद्रप्रयाग

निबंध लेखन प्रतियोगिता

  •  प्रथम स्थान -राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की हरिद्वार
  •  द्वितीय स्थान-राजकीय इंटर कॉलेज बोहाला बागेश्वर
  • तृतीय स्थान-  राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार रुद्रप्रयाग

मंच संचालन डा संतोष कुमार चमोला इस कार्यक्रम   में आकांक्षा राठौर  खंड शिक्षा अधिकारी रुड़की  , सुबोध कुमार मलिक प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की, डाइट रुड़की से जिला समन्वयक जान आलम डॉ अशोक सैनी ,नरेंद्र वालिया, मुजीब अहमद ,वैष्णव कुमार, सरस्वती पुंडीर ,संदेश चौधरी, प्रेरणा बहुगुणा ,भूपेंद्र सिंह देवयानी, कविता वर्मा, अनिल धीमान, अनीता नेगी ,अंजुम मलिक, राजीव आर्य, शिप्रा राजपूत, प्रधानाचार्य में पूनम राणा कमलेश पंवार नीलम कटियार आदि उपस्थित रहे। 



Monday, November 20, 2023

राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव - 2023 विजताओं का दिन

 

अटल उत्कृष्ट रा इ का रूड़की में अयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में आज तीसरे दिन परिणामों का दौर रहा।जूनियर वर्ग में वेदान्त नौटियाल, देव रक्षिता नेगी,अविका, नीरज रावत और अनुराग विभिन्न वर्गो में प्रथम स्थान पर रहे।


जूनियर वर्ग मे तन्मय ईशांत कुंवर आस्था रावत, हर्षित बिष्ट, गणेश थापा विभिन्न वर्गो में दूसरे स्थान पर रहे, जूनियर वर्ग में ही अरमान, हर्षित मंडल, मिहिर, युवराज, शगुन विभिन्न वर्गो में तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में सानिध्य रांगड, महजवी, रवि राय, शुभम सिंह ठाकुर कमलेश आगरी प्रथम स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में ही पीयूष भट्ट, अनुष्का, शिवा भारद्वाज रोहित कुमार सोहम डबराल दुसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में ही उज्जवल लखेड़ा, प्रमोद परिहार नैनसी तरुण शाह अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे।


नाट्य मंचन के वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज सैंदी  खाल पोडी प्रथम स्थान पर रहा तथा श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज भाऊवाला सहसपुर देहरादून द्वितीय स्थान पर रहा यह दोनों टीमे राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में प्रतिभाग करेंगे

निदेशक एस सी ई आर टी श्रीमती वंदना गर्बियाल ने सभी विजयी छात्रों को शुभकामनाए दी और बाकी छात्रों को भविष्य में अधिक मेहनत करने की सलाह दी। मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने सभी को शुभकामनाए देते हुए कहा कि विज्ञान का प्रयोग करके हम मानव जाति के जीवन को सुविधाजनक बना सकते हैं।

आज के कार्यक्रम में वैज्ञानिक ओमकार सिंह, डा कैलजंग, डा विनय सेठी, डा भूपेंद्र रावत, डा राकेश भोटीयानी, अपर निदेशक अजय नौडियाल, आशा रानी पैन्यूली, के एन बिजलवान्न, देव सिंह राणा, रविंद्र चौहान ने मुख्य भूमिका निभाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते करते हुए संयोजक सुबोध कुमार मालिक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग एवम कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले  अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के  शिक्षक , कर्मचारी एवं सभी समितियां में लगे हुए प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया ।   


आज इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ राजेश राय, प्रवीण चौहान, विकास शर्मा, सतेंद्र, मनीष श्रीवास्तव, अनिल धीमान, सुख देव, ललित मोहन जोशी शिव कुमार पाल, नवनीत लोचन, शैलेंद्र गौड़  सुशील सैनी,राज कुमार सैनी, संदीप शर्मा, संदीप कपिल, जोनी प्रसाद सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

















Saturday, November 18, 2023

राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव-2023

 विडिओ लिंक 

राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव-2023 का शुभारंभ

उत्तराखंड, देहरादून: राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव-2023 का आयोजन आज रूड़की  में आयोजित किया गया, जिसे निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, बन्दना गर्व्याल, ने शुभारंभ किया। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान और आकर्षण को बढ़ावा देना है। 

इस महोत्सव में 350 से अधिक बाल वैज्ञानिक अपने विभिन्न प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी विज्ञानिक रूचि और नवाचारी विचारों को साझा करने का अवसर दिया गया है। इन बच्चों का उद्यमिता और उत्कृष्टता से भरा हुआ प्रदर्शन देखकर उत्तराखंड के समृद्धि और विकास की दिशा में एक नया कदम उठाया जा जा सकता है।


महोत्सव के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे। एस सी ई आर टी  के सभी पदाधिकारी गण ने इस कार्यक्रम की महत्वपूर्णता को बताया और बच्चों को विज्ञान में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। सभी उपस्थित अधिकारी ने संबोधन में यह भी कहा  कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान और आकर्षण पैदा करने में सहायक होते हैं और उन्हें नए और नवाचारी दृष्टिकोणों से परिचित कराने में मदद करते हैं।


निदेशक ने इस महोत्सव को सफलता की दिशा में बढ़ाने के लिए सभी समर्थकों और योजकों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में बच्चों को प्रतिभाग करने के लिए साहस और उत्साह दिखाने का आश्वासन दिया।

 उन्होंने सभी निर्णायकों से  यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि वे प्रतिभागी बच्चों को सही निर्णयों में पारदर्शिता के साथ सम्मिलित करेंगे, ताकि उन्हें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी स्थान प्राप्त हो सके।