राष्ट्रीय
शिक्षा नीति 2020 के आलोक में बुनियादी स्तर हेतु राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा
-2022 के अनुरूप उत्तराखंड राज्य में शिक्षा की दशा और दिशा राष्ट्रीय शिक्षा नीति
के अनुरूप हो इस हेतु राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की तर्ज पर बुनियादी स्तर हेतु राज्य पाठ्यचर्या
की रूपरेखा -2023 को तैयार किया गया ।
आज 11 दिसंबर 2023 को माननीय मंत्री विद्यालय शिक्षा डॉ धन सिंह रावत जी के कर कमलों से लोकार्पित करते हुए इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को क्रियान्वित हेतु श्रीमती वंदना गर्ब्याल निदेशक, अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण को सोपा गया।
यह दस्तावेज राज्य की आशाओं - आकांक्षाओं के अनुरूप
तैयार किया गया है जो बुनियादी स्तर पर शिक्षा की नींव रखने में क्रांतिकारी पहल साबित
होगी।
इस अवसर पर महानिदेशक विद्यालय शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी जी, श्रीमती सीमा जौनसारी जी निदेशक माध्यमिक शिक्षा, श्री रामकृष्ण उनियाल जी, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, अपर निदेशक एससीईआरटी श्री अजय कुमार नौडियाल जी , अपर निदेशक प्रारंभिक श्री शिव प्रसाद खाली जी तथा अपर निदेशक महानिदेशालय श्री आर सी चमोला जी , राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा निर्माण हेतु गठित स्टेयरिंग कमेटी के अध्यक्ष श्री राकेश चंद्र जुगरान प्राचार्य डायट देहरादून ,संयुक्त निदेशक एन ई पी प्रकोष्ठ श्रीमती कंचन देवराड़ी जी , उप निदेशक श्री शैलेन्द्र अमोली जी श्री कृष्णानंद विजल्वाण जी डॉ मोहन सिंह बिष्ट प्रोफेशनल सीमैट, तथा रविदर्शन तोपाल समन्वयक एन ई पी प्रकोष्ठ श्री मनोज बहुगुणा , समस्त अधिकारी, सीमैट और एस सी ई आर टी तथा डायट से विषय विशेषज्ञ सम्मिलित रहे।