उत्तराखण्ड के छात्रों को मिला इन्सपाइर अवॉर्ड:राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिभाग
9 फरवरी को, उत्तराखण्ड राज्य से आए 11 छात्र और छात्राओं को इन्सपाइर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता में चयनित किया गया है। ये युवा वैज्ञानिक अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में, 122 मे से 111 से अधिक छात्रों ने उत्तराखण्ड के जनपदों से प्रतिभाग लिया। इनके प्रोजेक्ट्स और प्रोटटाइप ऐक्टिव मॉडल्स को पूर्व से 10,000 रुपये के पुरस्कार प्रदर्शन के लिए मिल चुका है । इन्हीं में से 11 यंग इन्सपाइर स्कालर को जूरी ने चयन किया है। बन्दना गर्व्याल, निदेशक अकादमिक,शोध एवं मूल्यांकन ने प्रेषित की सभी विजताओं को शुभकामनाएं और अपने संदेश मे कहा की चयनित प्रोजेक्ट्स को और भी परिमार्जन कर देश और दुनिया मे प्रदर्शन के लिए गाइड शिक्षकों को आगे आना चाहिए।
इन 11 चयनित प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स को अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद, चुने गए लगभग 60 मॉडल्स को जापान इक्स्पोशर के लिए भी भेजा जाएगा, जहां वे प्रदर्शन करेंगे।
इस सफलता के
बाद,
उत्तराखण्ड राज्य सरकार से एस सी ई आर टी ने इन छात्रों को पुरुस्कार दिए । एस सी ई आर टी से संयुक्त निदेशक
आशा रानी पैन्यूली और अन्य अधिकारियों ने उन्हें पुरस्कार दिए।राज्य समन्वयक डॉ अवनीश उनियाल ने कार्यक्रम के सफल संचालन के
लिए टेहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एस पी सेमवाल और उनकी समर्पित टीम का हार्दिक अभिनंदन
किया ।
चयनित छात्रों की सूची:
सचिन कुमार - टिहरी गढ़वाल
विकास गोसाई - टिहरी गढ़वाल
स्वीटी - उधम सिंह नगर
कामिनी देवी - उधम सिंह नगर
कशिश - उधम सिंह नगर
कौस्तुभ शर्मा - देहरादून
आरिफ खान - अल्मोड़ा
मयंक राणा - रुद्रप्रयाग
निहारिका आर्य - नैनीताल
दिव्या - नैनीताल
आयुष - उत्तरकाशी
चयनित जूरी:
डॉ नवनीत कुमार,
आलोक गौतम,
सूर्यकांत तिवारी
यह प्रतियोगिता
छात्रों को नए स्तर पर ले जाने और उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में
प्रेरित करने का एक अद्वितीय माध्यम है।