Monday, February 05, 2024

डायरेक्टर अकादमिक शोध एवं मूल्यांकन ने किया DIET उधमसिंह नगर का निरीक्षण

उधम सिंह नगर, 5 फरवरी 2024

डायरेक्टर अकादमिक शोध एवं मूल्यांकन ने किया DIET उधमसिंह नगर का निरीक्षण:
आज, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उधमसिंह नगर में अकादमिक शोध एवं मुलायंकन उत्तराखंड , निदेशक महोदया श्रीमती बंदना गर्ब्याल   ने औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर बंदना गर्ब्याल , ने डाइट  के सभी विभागों का निरीक्षण किया और स्वयं शिक्षक प्रशिक्षकों से मिलकर उनके विचार सुने। डायरेक्टर ने  स्थानीय कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के  लिए नए कदम उठाए जाने की बात कही । उन्होंने विभिन्न विभागों में स्वयं जाकर शिक्षक प्रशिक्षकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया। 

इस मौके पर प्राचार्य (प्रभारी), श्री चौहान, ने डायरेक्टर का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें संस्थान के सफल कार्य प्रबंधन के लिए समर्थन दिया। उन्होंने आईटी विभाग और शिक्षक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया और कार्य प्रबंधन पर विशेष फोकस करने का सुझाव दिया।डायरेक्टर ने इस निरीक्षण के दौरान संस्थान के डीएलएड की प्रथम और तीसरे सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की और उनके विचारों को सुना। उन्होंने संस्थान की आईटी लैब एवं STEM लैब का भी निरीक्षण किया और उन्होंने सुनिश्चित किया कि प्रशिक्षकों  को नवाचारी तकनीकी उपकरणों का उपयोग करने का सुन्दर अवसर मिले। 

इसके अलावा, डायरेक्टर ने संस्थान में अकादमिक कार्यों की गुणवत्तापूर्ण संपादन के लिए सभी स्टाफ की मेहनत की सराहना की और उन्हें समर्थन दिया। उन्होंने राज्य सेक्टर के अंतर्गत बजट के खर्चे की चुनौती पर भी चर्चा की और सुनिश्चित किया कि शिक्षा क्षेत्र में किसी भी क्षेत्र में कमी नहीं आएगी। 


इस उद्यमी निरीक्षण के बाद, संस्थान में नए परियोजनाओं एवं उन्नति की दिशा में एक नया मोड़ आया है। डायरेक्टर ने उधमसिंह नगर को एक नए शिक्षा केंद्र की ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए कठिनाइयों का सामना करते हुए भी निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन का आभास कराया है।