उत्तराखण्ड राज्य में मोबाइल एप के माध्यम से
संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा
इस कार्यशाला में प्रदेश के ई कंटेंट निर्माण सदस्य और एप गुरु इमरान खान और अल्पा निगम ने प्रमुख भूमिका निभाई। निदेशक, अकादमिक शोध एवं मूल्यांकन; बंदना गर्ब्याल द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया, जिसमें एप गुरु इमरान खान और अल्पा निगम को सम्मानित किया गया।
इस महत्वपूर्ण
कार्यशाला के माध्यम से, शिक्षकों को संस्कृत के पाठ्यक्रम में आधारित
पाठ योजनाओं पर ई-कंटेंट बनाने का अवसर मिला है। संयुक्त निदेशक आशा पैन्यूली ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया
और मोबाईल एप पर विशेष कार्य किए जाने पर ध्यान देने का आग्रह किया गया ।
समर्पण और संस्कृत शिक्षा में योगदान के लिए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए, निदेशक ने प्रथम दिवस का समापन किया। उन्होंने योजना बनाने का आह्वान किया, ताकि इस प्रकार के एप भविष्य में कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हो सके। इससे उनकी प्रासंगिकता और छात्र हित में वृद्धि होगी। कार्यक्रम समन्वयक आलोक प्रभा पाण्डेय ने ई कंटेन्ट की विकास रूपरेखा प्रस्तुत कर प्रतिभागियों के द्वारा तैयार सामग्री को भी साझा किया।