Wednesday, May 22, 2024

एस सी ई आर टी द्वारा छात्रवृति परीक्षाओं के लिए जनपद और ब्लॉक स्तर पर अभिमुखिकरण

 

एस सीईआरटी उत्तराखंड द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति हेतु परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती हैं जिनमें राष्ट्रीय सह साधन छात्रवृत्ति योजना,डॉक्टर शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति योजना राज्य योग्यता( श्रीदेव सुमन) छात्रवृत्ति योजनाएं हैं जो कि कक्षा आठ में अध्यनरत छात्रों के लिए आयोजित की जाती है।गत वर्ष से माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अंतर्गत मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना कक्षा 6 हेतु आयोजित की गई थी। इस वर्ष कक्षा 6 के साथ-साथ कक्षा 9 की भी परीक्षा भी आयोजित की जानी है। 


एस सीआरटी से कार्यक्रम समन्वयक में डॉक्टर हरिश्चंद्र बडोनी  द्वारा छात्रवृत्ति परीक्षाओं से संबंधित विभिन्न निर्देश दिए गए।अपर निदेशक अजय नौडियाल  द्वारा सभी पात्र छात्रों को परीक्षा में शामिल करवाने के निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि इस परीक्षा हेतु ब्लॉक स्तर पर प्रतिभागी छात्रों के 10% छात्र छात्रवृत्ति हेतु अर्ह होंगे इसलिए जितने अधिक छात्र प्रतिभाग करेंगे उतनी ही अधिक संख्या में छात्र छात्रवृत्ति प्राप्त करेंगे। 

निदेशक महोदया, बंदना गरबयाल द्वारा कहा गया कि किसी भी प्रकार के लापरवाही हेतु जिम्मेदारी तय की जाएगी परीक्षा से संबंधित निर्देशों के अनुरूप तैयारी करने के लिए उनके द्वारा निर्देश दिए गए तथा विकासखंडवार पृच्छा की गई। 

संयुक्त निदेशक कंचन देवराड़ी  द्वारा कहा गया कि कोई भी छात्र-छात्र छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित न हो इस हेतु संपूर्ण प्रयास किए जाएं अंत में प्रतिभागियों द्वारा की गई परीक्षाओं का समाधान किया गया बैठक में एस सीईआरटी से श्री विजय प्रसाद सेमवाई डॉ  दिनेश प्रसाद रतूडी   एवं आशा नकोटी रमोला भी उपस्थित रहे।

- आशा नकोटी रामोला, प्रवक्ता शोध एवं मूल्यांकन