Wednesday, May 08, 2024

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, देहरादून एवं उद्यम लर्निंग फाउंडेशन: उत्तराखण्ड राज्य में कौशलम् अभिमुखीकरण कार्यशाला

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषददेहरादून एवं उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखण्ड राज्य में कौशलम् कार्यक्रम का संचालन वर्ष 2021 से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12) के छात्रों में उद्यमी मानसिकता का विकास करना है।

कौशलम् कार्यक्रम छात्रों को कक्षा में अनुभवात्मक सत्रों के माध्यम से निर्मित मानसिकता (Entrepreneurial mindsets) और जीवन कौशल को वास्तविक जीवन परिस्थितियों में लागू करने और अभ्यास करने पर केन्द्रित है। यह कार्यक्रम छात्र को किसी भी कार्यस्थल में, चाहे वह एक कंपनी हो, उसका अपना उद्यम हो, या पारिवारिक व्यवसाय हो, लगातार नवीनतम छोटे-छोटे प्रयोग कररिस्क लेकर व अपनी गलतियों से सीखकर लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। 


कार्यक्रम में 21वीं सदी के कौशल के साथ उद्यमी मानसिकता को विकसित करने के लिए पाठ्यचर्चा को डिज़ाइन किया गया है, जो युवा छात्रों को बड़े सपने देखने, अवसरों को पहचानने, उन्हें वास्तविकता में कर दिखाने, असफलताओं से सीखनेदृढ़ता और जुनून के साथ फिर से प्रयास करने में सक्षम बनाता है। 


 कौशलम् कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य संदर्भ समूह अभिमुखीकरण कार्यशाला


दिनांक 8-9 मई को सीमैट सभागार में दो दिवसीय राज्य संदर्भ समूह का अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत राज्य के समस्त जनपद से दो डायट समन्यवक व दो शिक्षकों को कक्षा 9 से 12 तक की कौशलम् पाठ्यचर्या हेतु राज्य संदर्भ समूह के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिनके माध्यम से जनपद स्तर पर मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कर राज्य के लगभग 8000 शिक्षकों को कौशलम् कार्यक्रम संचालन हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।

द्वारा : सुनील भट्ट, प्रवक्ता एस सी ई आर टी उत्तराखंड