Monday, July 15, 2024

विश्व युवा कौशल दिवस पर उत्तराखण्ड में कौशलम् एक्स्पो का आयोजन

देहरादून, 15 जुलाई 2024: आज विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड (SCERT) और सहयोगी संस्था उद्यम लर्निंग फाउंडेशन ने माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए 'कौशलम् एक्स्पो 2024' का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में उद्यमिता की मानसिकता का विकास करना और उन्हें 21वीं सदी के कौशलों में दक्ष बनाना है, ताकि वे शिक्षा पूर्ण करने के बाद उद्यमिता के क्षेत्र में करियर बना सकें और राज्य में बेरोजगारी एवं पलायन की समस्या का समाधान कर सकें।

कौशलम् पाठ्यचर्या का शुभारंभ राज्य में वर्ष 2022-23 से माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए किया गया था। इस पाठ्यचर्या के माध्यम से छात्रों को रोजगार सृजन और उद्यमिता की ओर प्रेरित किया जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत

कौशलम् एक्स्पो 2024 का आरंभ बंदना गर्ब्याल, निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड, द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। एक्स्पो में प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों ने अपने नवाचारी आइडिया और उत्पादों का प्रदर्शन किया। बंदना गर्ब्याल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वरोजगार की ओर अग्रसर हों और उद्यमिता के क्षेत्र में करियर बनाकर नौकरी खोजने वाले के बजाय नौकरी देने वाले बनें।

विशेषज्ञों के उद्बोधन

उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के श्री हरीश मनवानी ने बताया कि इस वर्ष कौशलम् पाठ्यचर्या प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों के माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए संचालित की जाएगी। ममता नेगी चौहान, सहायक निदेशक, सेवा योजन, ने छात्रों को उद्यमिता के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न अवसरों और नवीन उद्यमियों की सहायता के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। हिमशक्ति फाउंडेशन के संस्थापक हर्षित सहदेव ने अत्यंत रोचक तरीके से छात्रों को उद्यमशील मानसिकता और उत्तराखण्ड में उद्यमिता के अवसरों के बारे में जानकारी दी।

उपस्थित गणमान्य

कार्यक्रम का संचालन कौशलम् कार्यक्रम के राज्य समन्वयक श्री राजेश खत्री ने किया। इस अवसर पर श्रीमती आशा रानी पैन्यूली, संयुक्त निदेशक SCERT, श्रीमती कंचन देवराड़ी, संयुक्त निदेशक SCERT, डॉ. कृष्णानंद बिजलवाण, सहायक निदेशक SCERT, और उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के सदस्य भी मौजूद थे।

कौशलम् एक्स्पो 2024 ने छात्रों में उद्यमिता और नवीनता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया, जो भविष्य में राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Additional Details

The Skillam Expo 2024 not only showcased the talents and innovative ideas of students but also provided them with a platform to interact with successful entrepreneurs and industry experts. Various stalls were set up where students displayed their projects, which ranged from technology-based solutions to handmade crafts and sustainable products. Workshops and interactive sessions were conducted to give students practical insights into starting and running a business.

The event also featured a panel discussion where entrepreneurs from different sectors shared their success stories and the challenges they faced. This interactive session aimed to motivate students to think creatively and take calculated risks in their entrepreneurial journeys.

Skillam Expo 2024 played a significant role in promoting entrepreneurship and innovation among students, which is expected to have a lasting impact on the state's development. By equipping students with the necessary skills and mindset, the expo aimed to create a new generation of entrepreneurs who can drive economic growth and create job opportunities in Uttarakhand.