Tuesday, September 17, 2024

इंस्पायर अवार्ड राष्ट्रीय प्रतियोगिता: उत्तराखंड के 11 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे


नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 17 से 19 सितंबर तक आयोजित की जा रही इंस्पायर अवार्ड राष्ट्रीय प्रतियोगिता (एनएलईपीसी) में उत्तराखंड के 11 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तराखंड के होनहार छात्र अपनी रचनात्मक और वैज्ञानिक परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगे।

इन छात्र-छात्राओं के साथ तीन शिक्षक और शिक्षिकाएं भी प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। टीम का नेतृत्व इंस्पायर अवार्ड के राज्य समन्वयक डॉ. अवनीश उनियाल कर रहे हैं, जो प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है, जिससे वे अपने नए-नए विचारों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत कर सकें।

उम्मीद है कि उत्तराखंड के प्रतिभागी इस मंच पर अपने राज्य का नाम रोशन करेंगे।

https://www.facebook.com/profile.php?id=100063716923873