आलोक द्विवेदी, प्रोग्राम मैनेजर नवम फाउंडेशन, रमेश बडोनी आई टी विभाग और डॉ अवनीश उनियाल राज्य समन्वयक इन्सपाइर अवॉर्ड मानक द्वारा आज इन्सपाइर अवॉर्ड मानक मे प्रतिभागी छात्र छात्राओं के लिए अभिमुखिकरण विडिओ सीरीज के प्रथम एपिसोड के रिकॉर्डिंग सेट पर रहे जहाँ डिजाइन थिंकिंग और इनोवैशन के कोर्स एवं टीवी सीरीज के लिए शुरुवात कर दी गई है।
यह वीडियो सीरीज जल्द ही उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में उपलब्ध होगी और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तथा टीवी चैनलों के माध्यम से भी इसे व्यापक रूप से प्रसारित किया जाएगा। इस पहल से राज्य के छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण को और सशक्त बनाने का अवसर मिलेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रदर्शित करने का मंच मिलेगा।
निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण ,बन्दना गर्ब्याल, एवं अपर निदेशक आशा रानी पैन्यूली ने अपने संदेश मे कहा कि इस पहल को एससीईआरटी और नवम इंटरनेशनल फाउंडेशन का यह कदम राज्य में नवाचार और विज्ञान की संस्कृति को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।