Thursday, November 14, 2024

NCERT-CIET दिल्ली में उत्तराखंड टीम ने NISHTHA प्रशिक्षण में NRG सदस्य के रूप में किया प्रतिभाग

 


नई दिल्ली में आयोजित NISHTHA कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड टीम ने "NRG (नेशनल रिसोर्स ग्रुप) कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप" में भाग लिया। इस कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (CIET), NCERT द्वारा 5 से 14 नवंबर 2024 के दौरान किया गया। उत्तराखंड से आईटी विभाग के SCERT प्रतिनिधि एस. पी. वर्मा, DIET चंपावत से लता आर्य और डॉ. आशुतोष वर्मा ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर जॉइंट डायरेक्टर डॉ. अमरेन्द्र बहेरा द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का नेतृत्व और समन्वय डॉ. ऐन्जल रत्नाबाई ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्रदान किया। इस कार्यशाला के अंतर्गत 100 घंटे का विस्तृत प्रशिक्षण सत्र हुआ, जिसमें शिक्षक शिक्षा को प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ने और उसे छात्रों के हित में उपयोग करने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की गई।

NISHTHA कार्यक्रम के बारे में:
NISHTHA (National Initiative for School Heads' and Teachers' Holistic Advancement) भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया एक व्यापक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य स्कूल शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की क्षमताओं को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिक्षकों को डिजिटल उपकरणों, शिक्षण विधियों, और नए-नए शिक्षण साधनों का उपयोग सिखाया जाता है।