Friday, December 27, 2024

चतुर्थ दिवस: दीक्षा पोर्टल कंटेंट निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला 13 जनपदों और डाइट के सदस्यों ने प्रस्तुत किए ई-कंटेंट


 आज एस सी ई आर टी के सभागार मे दीक्षा पोर्टल कंटेंट निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला के चतुर्थ दिवस पर राज्य के 13 जनपदों और डाइट के प्रतिभागियों ने अपने ई-कंटेंट की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं।

प्रस्तुतियों की मुख्य विशेषताएँ:

  1. विविधता और रचनात्मकता:
    प्रतिभागियों ने अलग-अलग विषयों पर ई-कंटेंट तैयार कर प्रस्तुत किया। इनमें वीडियो ट्यूटोरियल, एनिमेशन, क्विज़, और इंटरेक्टिव असाइनमेंट शामिल थे।

  2. डाइट सदस्यों की भागीदारी:
    सभी जिलों के डाइट सदस्यों ने अपने क्षेत्रों से जुड़ी शैक्षिक जरूरतों के आधार पर ई-कंटेंट तैयार कर प्रदर्शित किया।

  3. विषय-केंद्रित कंटेंट:
    प्रस्तुतियाँ भौतिकी, रसायन, गणित, अंग्रेजी, और सामाजिक विज्ञान जैसे प्रमुख विषयों पर आधारित थीं।

  4. छात्र-हितैषी दृष्टिकोण:
    ई-कंटेंट को इस तरह से डिज़ाइन किया गया, जिससे छात्र स्वयं सीखने में रुचि लें और इसे आसानी से समझ सकें।


कार्यक्रम की उपलब्धि:

राज्य समन्वयक शिव प्रकाश वर्मा, ने कहा डिजिटल शिक्षण सामग्री को समृद्ध करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।  दीक्षा पोर्टल के माध्यम से राज्य के शिक्षकों और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने में यह प्रयास अहम साबित होगा।
अगले चरण: प्रदीप नेगी और भास्कर जोशी दोनों संदर्भदाताओं ने दिए  फीडबैक 
  • प्रस्तुतियों की समीक्षा और सुधार हेतु विशेषज्ञों से फीडबैक लिया जाएगा। 
  • प्रतिभागियों को बेहतर कंटेंट निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • विकसित ई-कंटेंट को दीक्षा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।


यह कार्यशाला राज्य के शिक्षकों और डाइट सदस्यों को तकनीकी और रचनात्मक रूप से सशक्त बनाने का एक सराहनीय प्रयास है, जो भविष्य में शिक्षा प्रणाली को और प्रभावी बनाएगा।