रिपोर्ट: मनोज किशोर बहुगुणा एन ई पी सेल एस सी ई आर टी
बृहस्पतिवार को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा, झरना कमठान की अध्यक्षता में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के सभागार में निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बंदना गर्ब्याल,अपर निदेशक एस सी ई आर टी डॉ. मुकुल कुमार सती तथा अपर निदेशक सीमैट अजय कुमार नौडियाल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में एस.सी.ई.आर.टी. के संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत द्वारा सभी अधिकारियों के सम्मुख राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रमुख अनुशंसाओं, राज्य में एन ई पी 2020 के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति तथा विद्यालय शिक्षा हेतु राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा का विस्तृत ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया।
एन ई पी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक रविदर्शन तोपाल ने स्पष्ट किया कि एनसीईआरटी से प्राप्त एन सी एफ-एस ई की तर्ज पर ही यह पाठ्यचर्या की रूपरेखा विकसित की गई है, जिसमें उत्तराखंड राज्य पर आधारित संबोधो कों विशेष स्थान दिया गया है। उदाहरणतः राज्य की सांस्कृतिक विरासत, भौगोलिक पृष्ठभूमि, ऐतिहासिक गौरव गाथाएं, वनस्पति, जीव जंतु, संस्कृति आदि को विशेष रूप से पाठ्यचर्या का हिस्सा बनाने का प्रयास किया गया है।
कार्यक्रम समन्वयक एन ई पी प्रकोष्ठ मनोज बहुगुणा द्वारा निपसेड की उपनिदेशक डॉ. मोनिका शर्मा, हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर (गढ़वाल) के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मंजू खंडूरी पाण्डेय, राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट चंपावत में मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रेखा जोशी सहित ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त विभिन्न सुझावों को बैठक में उपस्थित सदस्यों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा निर्देशित किया गया कि समिति के सभी सदस्यों द्वारा उक्त ड्राफ्ट का बारीकी से अध्ययन किया जाए, जिससे अगली बैठक में इसे पूर्ण कर शासन में अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा सके। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल एस.पी.सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधम सिंह नगर के. एस. रावत, अपर सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर डॉ. एस.पी. सिंह तथा बी.एम.एस.रावत, प्राचार्य डायट रतूड़ा सी. पी. रतूड़ी प्राचार्य डायट टिहरी दीपक रतूड़ी, खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल अमित कुमार चंद, खंड शिक्षा अधिकारी पोखरी विनोद सिंह मटूडा, खंड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल वर्षा भारद्वाज, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कमला बड़वाल, उपनिदेशक संस्कृत शिक्षा पद्माकर मिश्र, प्रधानाचार्य दून इंटरनेशनल स्कूल डॉ. दिनेश बर्थवाल, प्रधानाचार्य धर्मा इंटरनेशनल स्कूल स्वाति आनंद, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी के एस गुसाईं, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भगवानपुर धारकोट डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाणी विहार दिनेश सिंह रावत तथा एन ई पी प्रकोष्ठ से डॉ कामाक्षा मिश्रा तथा सचिन नौटियाल उपस्थित रहे।