देहरादून, 4 दिसंबर 2024 – प्रसिद्ध कवि और स्वतंत्रता सेनानी महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती के उपलक्ष्य में एससीईआरटी उत्तराखंड में सप्ताह भर चलने वाले भारतीय भाषा उत्सव का शुभारंभ उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह एससीईआरटी के सम्मेलन कक्ष में हुआ, जिसे अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण (एआरटी) की निदेशक, श्रीमती बंदना गर्ब्याल के संरक्षण में आयोजित किया गया।
अपने उद्घाटन संबोधन में निदेशक गर्ब्याल ने भारत की भाषाई विविधता की समृद्ध विरासत और मातृभाषा को संरक्षित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रकृति पर आधारित एक सुंदर नेपाली कविता सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और भारत की बहुभाषीय संस्कृति में निहित एकता को रेखांकित किया।
इस आयोजन में एससीईआरटी के सभी संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे एक यादगार कार्यक्रम बनाया। भारतीय भाषा उत्सव का यह आयोजन पूरे सप्ताह जारी रहेगा, जिसमें भारत की भाषाई और सांस्कृतिक विविधता पर गर्व और जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य है। इस अद्भुत उत्सव से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें!
रिपोर्ट : गोपाल घुगत्याल
To celebrate the birth anniversary of the great poet Subramania Bharati, a week-long program titled Bhartiya Bhasha Utsav commenced today with great enthusiasm and elegance. The grand event took place at the SCERT conference hall under the patronage of Director ART, Ms. Bandana Garbyal. In her address, the Director highlighted the rich heritage of India's diverse languages, emphasized the importance of the mother tongue, and recited a beautiful Nepali poem on nature.
The program's Nodal Officer, Mr. Gopal Ghughtyal, illuminated the life and legacy of Mahakavi Bharatiyar, while Mr. Manoj Bahuguna, Lecturer at SCERT, presented a thought-provoking PowerPoint on the poet's contributions to the national movement and the cause of national integration. Adding to the vibrancy of the occasion, Mr. Sunil Bhatt recited poems in Garhwali and Hindi, Dr. Sadhana Dimri recited a poem in Sanskrit, and Mr. Gopal Ghughtyal recited a Kumaoni poem. The event witnessed the active participation of all SCERT faculty members, making it a memorable celebration.