राजकीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) उत्तराखंड के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें निदेशक अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण श्रीमती वंदना गर्ब्याल एवं अपर निदेशक श्री पद्मेंद्र सकलानी के निर्देशन में सभी विभागाध्यक्षों एवं संकाय सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि सभी विभाग अपने कार्यों के निष्पादन और विगत वर्ष में प्राप्त परिणामों की समीक्षा करते हुए, उसका समुचित एविडेंस सहित प्रस्तुतीकरण तैयार करें। यह प्रस्तुति ओपन सभागार मे महानिदेशक एवं अन्य उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, जिससे विभागीय कार्यक्षमता का आंकलन किया जा सके और भविष्य की योजनाओं के लिए एक दृढ़ रोडमैप तैयार किया जा सके।
प्रमुख निर्देशों में शामिल बिंदु:
-
प्रत्येक विभाग अपने कार्यों को दस्तावेजीकृत (document) करे।
-
कार्यों के निष्पादन का डेटा, प्रमाण एवं विश्लेषण के साथ प्रस्तुतीकरण तैयार किया जाए।
-
विभागीय प्रस्तुति के उपरांत संबंधित रिपोर्ट को विभागीय वेबसाइट एवं पोर्टल पर अपलोड करवाया जाए।
-
इस कार्य में आईटी विभाग,प्लैनिंग एवं मॉनिटरिंग विभाग को सक्रिय भूमिका निभाने और जिम्मेदारीपूर्वक कार्य निष्पादन के निर्देश दिए गए।
बैठक में सभी विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य एवं एससीईआरटी के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में कार्यों की पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और निष्पादन की गुणवत्ता को प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया गया।
यह पहल एससीईआरटी उत्तराखंड की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सुदृढ़ शैक्षिक योजनाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राज्य के शैक्षिक परिदृश्य को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
— आई टी, एससीईआरटी उत्तराखंड

.jpeg)

.jpeg)