Friday, June 20, 2025

समग्र शिक्षा और एससीईआरटी उत्तराखण्ड के समन्वय से गुणवत्ता शिक्षा की नई योजनाओ पर कार्य होगा आसान

 

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), उत्तराखण्ड और समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का नेतृत्व अकादमिक निदेशक बन्दना गर्ब्याल और अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने किया।

बैठक में एससीईआरटी के माध्यम से क्रियान्वयन की जानी वाली योजनाओं पर गहन चर्चा की गई। अपर परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने इस अवसर पर सभी विभागों से समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए योजनाओं की स्पष्ट टाइमलाइन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि हर माह की 16 तारीख को समग्र शिक्षा और एससीईआरटी के मध्य नियमित बैठक आयोजित की जाए ताकि कार्यों में तीव्रता और पारदर्शिता बनी रहे। इस प्रस्ताव को निदेशक  द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया।

एससीईआरटी के सहायक निदेशक डॉ. के.एन. बिजलवान ने विभिन्न योजनाओं के रोडमैप और क्रियान्वयन के चरणों को विस्तारपूर्वक समझाया, जिससे योजनाओं को धरातल पर उतारने की स्पष्ट दिशा मिल सकी। इस दौरान समग्र से उप परियोजना निदेशक अजीत भण्डारी ने भी योजनाओं की बारीकियों पर प्रकाश डाला और उनके प्रभावी क्रियान्वयन की रणनीति साझा की।

बैठक में कई योजनाओं पर सक्रिय चर्चा-परिचर्चा हुई, जिनमें से कुछ को तत्काल सहमति मिल गई। एससीईआरटी के विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्वीकृत प्रस्तावों पर विचार साझा किए और समन्वय से कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया।


अकादमिक निदेशक बन्दना गर्ब्याल ने एससीईआरटी और समग्र शिक्षा के मध्य मजबूत संवाद एवं समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया और सभी को मिलकर उत्तराखण्ड में गुणवत्ता शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का आह्वान किया।

यह बैठक भविष्य की योजनाओं के प्रभावी संचालन हेतु एक कारगर कदम सिद्ध होगी, जिससे उत्तराखण्ड के स्कूली शिक्षा तंत्र में ठोस सुधार की अपेक्षा की जा सकती है।