Tuesday, July 15, 2025

एससीईआरटी उत्तराखंड एवं अगस्तय इंटरनेशल एवं नवम फाउंडेशन के सहयोग से इनोवेशन एंड डिज़ाइन थिंकिंग वीडियो श्रृंखला — उत्तराखंड के स्कूलों के लिए एक नवाचारी पहल

"Unlock Innovation, Ignite Ideas!"

एससीईआरटी उत्तराखंड एवं अगस्तय इंटरनेशल एवं नवम फाउंडेशन के सहयोग से एक विशेष टेलीविज़न शैक्षिक श्रृंखला "Innovation and Design Thinking" का शुभारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य राज्य के छात्रों और शिक्षकों में नवाचार, रचनात्मकता और 21वीं सदी के कौशल को विकसित करना है।

कार्यक्रम का उद्देश्य:

  • छात्रों एवं शिक्षकों में रचनात्मक सोच और समस्या समाधान की क्षमता का विकास करना।

  • डिज़ाइन थिंकिंग की प्रक्रिया को विद्यालयी शिक्षा में समाहित करना।

  • वास्तविक जीवन की चुनौतियों पर आधारित नवाचारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना।

  • शिक्षकों को इनोवेशन आधारित पेडागॉजी अपनाने हेतु प्रेरित करना।

  • छात्रों को 21वीं सदी के कौशल जैसे सहयोग, नवाचार, संचार और आलोचनात्मक सोच से सशक्त बनाना।

लाइव प्रसारण विवरण:

प्रसारण प्रारंभ: 16 जुलाई 2025 से
24x7 लाइव टेलीकास्ट: पीएम ई-विद्या उत्तराखंड चैनलों पर

चैनल लिंक:

प्रोमो वीडियो देखें: https://youtu.be/O1THXcagn7k?si=NN9wuerIwKqcxaz4
यूट्यूब चैनल: SCERT Uttarakhand YouTube

अपेक्षित परिणाम:

  • विद्यालयी कक्षाओं में प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण का समावेश।

  • शिक्षक-छात्र संवाद में इनोवेशन आधारित गतिविधियाँ

  • Vidya Samiksha Kendra, Uttarakhand द्वारा दर्शक विश्लेषण और प्रभाव मूल्यांकन

  • भविष्य के लिए स्टूडेंट इनोवेटर्स और टीचर मेंटर्स का निर्माण।

"यह श्रृंखला उत्तराखंड की शिक्षा प्रणाली में नवाचार की लौ जलाने का एक ऐतिहासिक प्रयास है। यह पहल बच्चों को विचारशील, संवेदनशील और रचनात्मक बनाएगी।"  बंदना गर्ब्याल, निदेशक, अकादमिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण  उत्तराखंड

"इनोवेशन कोई विषय नहीं बल्कि एक दृष्टिकोण है, जिसे हम इस माध्यम से हर छात्र तक पहुँचाना चाहते हैं। यह पहल शिक्षकों के लिए भी मार्गदर्शक सिद्ध होगी।"  पद्मेन्द्र सकलानी, अपर निदेशक, SCERT उत्तराखंड

"हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड के प्रत्येक विद्यालय में बच्चों की नवाचार क्षमता को मंच मिले, ताकि वे समाज में प्रभावशाली परिवर्तन ला सकें।"  अजीत भंडारी, उप निदेशक  SCERT उत्तराखंड

"इस वीडियो श्रृंखला का निर्माण शिक्षण को जीवंत और समकालीन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।" डॉ. के. एन. बिजल्वाण, सहायक निदेशक SCERT उत्तराखंड

SCERT उत्तराखंड इस वीडियो श्रृंखला के निर्माण में योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिकों, प्रोफेसरों, इनोवेटर्स, शिक्षकों, अगस्तय इंटरनेशल एवं नवम फाउंडेशन एवं छात्रों का आभार प्रकट करता है। उनके शोध, प्रयास और नवाचार इस प्रयास की आत्मा हैं।

संपर्क करें 

कार्यक्रम समन्वयकरमेश बडोनी, IT विभाग, SCERT उत्तराखंड 📞 +91 7906411210

अधिक जानकारी हेतु :