SCERT उत्तराखंड द्वारा एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल के अंतर्गत "Innovation and Design Thinking" पर आधारित वीडियो शृंखला का सीधा प्रसारण PM eVidya चैनलों 179 से 182 पर शुरू किया गया है। इस पहल का उद्देश्य राज्य के विद्यार्थियों को नवाचार की ओर प्रेरित करना और उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे Hackathon, INSPIRE Award, National Science Fair आदि के लिए तैयार करना है।
यहाँ देखें - समय चक्र
श्रृंखला का उद्देश्य
21वीं सदी के छात्र केवल किताबी ज्ञान के भरोसे नहीं रह सकते। उन्हें ज़रूरत है विचारों को समाधान में बदलने की क्षमता की — और यहीं Design Thinking जैसी सोच पद्धति उनकी मदद करती है।
यह श्रृंखला छात्रों को सिखाएगी:
- समस्याओं को पहचानना और समझना (Empathy)
- विचार उत्पन्न करना (Ideation)
- प्रोटोटाइप बनाना (Prototype)
- समाधान का परीक्षण और सुधार (Test & Iterate)
दिशा-निर्देश
यह वीडियो श्रृंखला SCERT उत्तराखंड की निदेशक बन्दना गर्ब्याल एवं अपर निदेशक पद्मेन्द्र सकलानी के निर्देशन में सभी विद्यालयों को अनिवार्य रूप से दिखाए जाने हेतु निर्देशित की गई है।
समस्त :
- जिला शिक्षा अधिकारी
- खंड शिक्षा अधिकारी
- सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य
से अपेक्षा की जाती है कि वे इस श्रृंखला को छात्रों को निर्धारित समय पर दिखाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
टाइम टेबल: Innovation and Design Thinking (PM eVidya)
यह श्रृंखला उत्तराखंड के छात्रों को वैश्विक नवाचार मंचों पर प्रतिस्पर्धा करने हेतु सक्षम बनाएगी। विद्यालयों में इसे छात्रों को दिखाना, विचार-विमर्श कराना और उन्हें अपनी परियोजनाओं पर काम करने के लिए प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है।