Saturday, September 06, 2025

हैकाथॉन 2.0 : विशेषज्ञों और मेंटर्स के लिए ऑनलाइन बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न

 

देहरादून। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उत्तराखंड द्वारा हैकाथॉन 2.0 : इनोवेट उत्तराखंड की तैयारियों के क्रम में एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड, बंदना गर्ब्याल ने की। बैठक का संचालन और समन्वयन आर.पी. बडोनी (आईटी संकाय, SCERT उत्तराखंड) द्वारा किया गया।

बैठक का उद्देश्य आगामी शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए कंटेंट एक्सपर्ट्स और मेंटर्स को आमंत्रित करना और हैकाथॉन से संबंधित कंटेंट निर्माण, वीडियो ट्यूटोरियल्स एवं प्रोजेक्ट गाइड्स की रूपरेखा साझा करना था।

विशेष अतिथि और वक्ता

बैठक में शिक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार से जुड़े देशभर के प्रमुख शिक्षाविद्, प्रोफेसर और शिक्षक-नेता शामिल हुए। इनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं:

  • डॉ. अजय सेमल्टी – प्रोफेसर, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर

  • डॉ. अतुल बमराड़ा – जीपीएस चौरणखाल, पाबौ, पौड़ी गढ़वाल

  • इमरान खान , एप गुरु fulbright स्कालर  अलवर राजस्थान 

  • अमित मेहता, fulbright स्कालर , कंप्युटर फैकल्टी जे एन वी चण्डीगड़ 

  • हुओंग वू , रिसर्च स्कालर , वियतनाम 

  • अल्पा निगम , fulbright स्कालर उत्तरप्रदेश 

  • प्रकाश चंद्र उपाध्याय – जीएचएसएस खूणाबोरा, असिस्टेंट टीचर

  • बर्जिन जी – एस सी ई आर टी तमिलनाडु- पीजीटी फिजिक्स

  • अंजू गांधी – जीजीएचएस बिघार, फतेहाबाद, हरियाणा, पीजीटी गणित

  • डॉ. इश्तियाक अहमद – असिस्टेंट प्रोफेसर (सलेक्शन ग्रेड), यूपीईएस, देहरादून

  • जगदंबा प्रसाद डोभाल – जीआईसी उप्पू, टिहरी गढ़वाल, गणित शिक्षक

  • नीता मिश्रा – सुरेंद्रनाथ सेन्टेनरी स्कूल, रांची, टीजीटी

  • लोकेश कुमार , रोबो इंजीनियर , मध्य प्रदेश 

  • डॉ. किरण लता डंगवाल – एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय

  • नीरू मित्तल – एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली, पीजीटी कम्प्यूटर साइंस

  • डॉ. जितेंद्र कुमार जाजोरिया – राजस्थान स्टेट टेक्स्टबुक बोर्ड, अलवर

  • सुगंधा शर्मा – असिस्टेंट प्रोफेसर (सीनियर स्केल), यूपीईएस, देहरादून

  • एनी कुमार – विकस भारती पब्लिक स्कूल, हेड ऑफ कम्प्यूटर साइंस

  • डॉ. मुकेश कुमार नौटियाल – जीआईसी ठाटी धनारी, उत्तरकाशी, गणित एलटी

  • दौलत सिंह गुसाईं – जीआईसी सैली (कौड़िया), प्रवक्ता

  • अंकित जोशी – जीआईसी नई, सहायक शिक्षक (एलटी)

  • लता आर्या – डीआईईटी, चंपावत, प्रवक्ता

  • डॉ. कौशिक घोष – एसोसिएट प्रोफेसर एवं क्लस्टर हेड, यूपीईएस

इनके अतिरिक्त  डॉ. अजय सेमल्टी , डॉ. किरण डंगवाल, डॉ. इश्तियाक अहमद, इमरान खान , बर्जिन , डॉ. अशुतोष वर्मा, सुगंधा शर्मा, एनी कुमार, अल्पा निगम आदि ने अपने अनुभव साझा किए और हैकाथॉन 2.0 का हिस्सा बनने पर संतोष और गर्व व्यक्त किया।

हैकाथॉन 2.0 – कंटेंट क्रिएटर्स के लिए आमंत्रण

SCERT उत्तराखंड ने शिक्षकों, प्रोफेशनल्स और रिसर्चर्स को आमंत्रित किया है कि वे मौलिक वीडियो ट्यूटोरियल्स (30 मिनट तक) और प्रोजेक्ट गाइड्स (5 पृष्ठ तक) तैयार करें।

आवश्यक दिशानिर्देश:

  • वीडियो ट्यूटोरियल – हिंदी भाषा (तकनीकी शब्द अंग्रेजी में), स्पष्ट ऑडियो-वीडियो, अधिकतम 30 मिनट

  • प्रोजेक्ट गाइड (PDF) – समस्या कथन, समाधान, प्रयुक्त टूल्स, चरणबद्ध योजना, सीखने के परिणाम और एसडीजी से संबद्धता

  • मौलिकता – सामग्री 100% मौलिक हो, एआई का सीमित प्रयोग (20% तक)

  • मान्यता – चयनित सामग्री आधिकारिक पोर्टल innovateuttarakhand.com पर प्रकाशित होगी और कंटेंट क्रिएटर को श्रेय दिया जाएगा।

विषयों की सूची

हैकाथॉन के लिए 50 विषय जारी किए गए हैं, जिनमें एआई आधारित फॉरेस्ट फायर प्रेडिक्शन, स्मार्ट सिंचाई प्रणाली, डिजिटल लेसन प्लानिंग, समावेशी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, आपदा प्रबंधन, वर्चुअल रियलिटी आधारित शिक्षा, स्मार्ट विलेज मॉडल आदि शामिल हैं।

सभी प्रतिभागियों को अपने प्रोजेक्ट 30 सेप्टेम्बर 2025 तक निर्धारित प्रारूप में गूगल ड्राइव लिंक के माध्यम से जमा करने होंगे।

बैठक का समापन करते हुए निदेशक  बंदना गर्ब्याल ने कहा कि हैकाथॉन 2.0 न केवल छात्रों और शिक्षकों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में शिक्षा, तकनीकी नवाचार और सतत विकास की दिशा में ठोस कदम साबित होगा।

अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए देखें: https://innovateuttarakhand.com/