देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षा सुधार और गुणवत्ता आधारित शिक्षण व्यवस्था की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया।
शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में ले0ज0 राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 16 शिक्षकों को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कबीलाई शिक्षा व्यवस्था नहीं चलेगी, बल्कि यहां आधुनिक और राष्ट्र को आगे बढ़ाने वाली शिक्षा प्रणाली लागू होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा व्यवस्था में निरंतर सुधार और नवाचार राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने सभी सम्मानित शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं। गुणवत्तापरक और आधुनिक शिक्षा ही बच्चों को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगी।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों में विभिन्न स्तरों — प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च और प्रशिक्षण संस्थानों के शिक्षक शामिल हैं। समारोह में सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार हर वर्ष उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, अनुकरणीय कार्य और समाज में सकारात्मक प्रभाव स्थापित किया है। इस बार सम्मानित हुए 16 शिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में न केवल बच्चों को शिक्षा दी बल्कि उनमें जीवन मूल्यों, अनुशासन और रचनात्मक सोच को भी विकसित किया।
ले0ज0 राज्यपाल गुरमीत सिंह कहा कि यह आयोजन राज्य में शिक्षा सुधार और शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करता है। ले0ज0 राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इस अवसर पर यह भी कहा कि सरकार शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और शिक्षकों के सहयोग से उत्तराखंड को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आदर्श राज्य बनाया जाएगा। इस अवसर पर अकादमिक निदेशक बन्दना गर्ब्याल , माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती, अपर निदेशक एस सी ई आर टी पदमेन्द्र सकलानी ने सभी सम्मान पाने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं दी ।
प्राथमिक शिक्षा से चयनित शिक्षक
डॉ. चंदन प्रसाद गोड़ – रा.प्रा.वि. शालवन, चम्पावत
रश्मि राणा – रा.प्रा.वि. स्याली, बमोरी, टिहरी गढ़वाल
रमेश लाल राणा – रा.प्रा.वि. काफली, उत्तरकाशी
डॉ. वीरेन्द्र सिंह – रा.प्रा.वि. इन्द्रेशपुरम, हरिद्वार
कल्पना भण्डारी – रा.प्रा.वि. घंडियाल, टिहरी गढ़वाल
तिली बडोला – रा.प्रा.वि. नौगांव पंजरो, चम्पावत
सुमन गुसाईं – रा.प्रा.वि. पनियाली, पौड़ी गढ़वाल
देवदान सिंह खंडवाल – रा.प्रा.वि. चौफुला, सेरा गांव, रुद्रप्रयाग
डॉ. निसार खान – रा.प्रा.वि. गाजी, अल्मोड़ा
माध्यमिक शिक्षा से चयनित शिक्षक
पुष्कर सिंह मनेरी – पं. का. सु. विद्यालय, चंडीगढ़ गढ़वाल
गीता बिष्ट जोशी – रा.इ.का. जखोल, उत्तरकाशी
डॉ. नूतन भट्ट – रा.इ.का. देहरादून
प्रकाश चन्द्र उपाध्याय – रा.इ.का. बाफना, चम्पावत
दीपक चन्द्र मिंट – रा.इ.का. तारखेत, अल्मोड़ा