Saturday, October 11, 2025

राज्य स्तरीय इंटर-डाइट सांस्कृतिक मिलन समारोह 2025 – उत्तराखंड की लोक संस्कृति का उत्सव

 

देहरादून, 13–14 अक्टूबर 2025 — हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय इंटर-डाइट सांस्कृतिक मिलन समारोह 2025 का आयोजन SCERT उत्तराखंड के सभागार, देहरादून में किया जा रहा है।

इस दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन डाइट देहरादून द्वारा किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड की सभी 13 डायट संस्थाएं भाग लेंगी। इस सांस्कृतिक पर्व के मुख्य अतिथि होंगे माननीय शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जो इस आयोजन का शुभारंभ करेंगे।

यह कार्यक्रम उत्तराखंड की विविध लोक परंपराओं, नृत्य, संगीत, वेशभूषा, और कलात्मक अभिव्यक्तियों का संगम होगा। प्रत्येक जिले की डायट अपनी स्थानीय सांस्कृतिक पहचान को मंच पर प्रस्तुत करेगी — जिससे यह आयोजन एक “मिनी उत्तराखंड” का रूप धारण करेगा।

देहरादून डाइट के  प्राचार्य एवं प्रोग्राम समन्वयक प्रवक्ता राखी पांडे  ने बताया कि पिछले वर्ष इस आयोजन की मेजबानी डाइट बागेश्वर ने की थी, और इस बार यह अवसर डाइट देहरादून को प्राप्त हुआ है। इस समारोह का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि प्रारंभिक शिक्षक शिक्षा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भावी शिक्षकों को अपने प्रदेश की लोकसंस्कृति, परंपरा और विरासत से जोड़ना है।

जैसा कि प्रस्तावना में कहा गया —

“यह आयोजन सिर्फ एक कौथिग  ही नहीं, बल्कि आने वाले शिक्षकों को अपनी संस्कृति, सभ्यता और कहानियों से जोड़ने का प्रयास है।”

कार्यक्रम में लोक नृत्य, लोकगीत, रंगमंचीय प्रस्तुति, कला प्रदर्शनी और सांस्कृतिक संवाद जैसी विभिन्न विधाओं के माध्यम से छात्र-शिक्षक अपनी प्रतिभा और प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करेंगे।

DIETs उत्तराखंड द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि शिक्षा केवल पुस्तकीय न रहकर, संवेदना, सृजनशीलता और सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण बने।

देवभूमि की इस पावन धरती से उठती यह सांस्कृतिक ध्वनि पूरे प्रदेश में एकता, परंपरा और गौरव का संदेश फैलाएगी।

कार्यक्रम तिथि: 13–14 अक्टूबर 2025
स्थान: SCERT सभागार, डाइट देहरादून
मुख्य अतिथि: माननीय डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड

आइए, हम सब मिलकर अपनी संस्कृति के रंग और खुशबू को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का संकल्प लें।