कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतिभागियों और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान महोत्सव के जनपद सह समन्वयक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को
सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में नवाचारी प्रयासों तथा बच्चों को ऊंचे मुकामों में
पहुंचाने तथा शैलेश मटियानी राज्य उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने के
उपलक्ष्य में शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सिमरन जोशी, असद अली खान तथा आयुष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा
तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार मॉडल प्रदर्शनी में भावना जोशी, शिवम तथा रितिक बोहरा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा
तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में तेजस अधिकारी, रितिक भंडारी, मनीष पचौली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समापन सत्र में बीईओ घनश्याम भट्ट ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। अंत में जनपद संयोजक डॉ अनिल कुमार मिश्रा तथा जनपद सह संयोजक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय द्वारा अतिथियों, निर्णायकों, समस्त संकुल एवं विकासखंड समन्वयकों, मार्गदर्शक शिक्षकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में सामाजिक विज्ञान महोत्सव को और शानदार तरीके से आयोजित करने का संकल्प लिया तथा राज्य हेतु चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में
निर्णायक के रूप में डॉ भूप सिंह धामी, राजीव नवोदय
प्राचार्य राम कुमार मिश्रा, केंद्रीय विद्यालय के
वरिष्ठ प्रवक्ता गौरव कुमार यादव, संकाय सदस्य शिवराज सिंह
तड़ागी, लता आर्य, दीपक सोराडी तथा अभिलेखीकरण
में खंड समन्वयक महरोज मियां, प्रकाश सिंह, बी एन गोस्वामी, इंद्रलाल वर्मा, गणेश दत्त पंत, मेनका वर्मा, राखी गहतोड़ी, रवीश पचौली, सुरेश राम आर्य, चन्द्र लाल शाह, विनोद प्रसाद गहतोड़ी, अनिल कुमार, त्रिभुवन सिंह, जगदीश चन्द्र, रेनू मेहता, गीता सांगुड़ी आदि ने विशेष सहयोग किया। मुख्य
शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट तथा जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एवं डायट
प्राचार्य मान सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।