डॉ देवराज सिंह राणा , राज्य विज्ञान समन्वयक
डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव का आयोजन शुभारंभ आज खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन करते हुए तथा बाल वैज्ञानिकों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए मुख्य अतिथि बंदना गर्ब्याल निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड ने कहा कि विज्ञान की ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करती हैं, और आगे बढ़कर यही बच्चे देश का कर्णधार बनेंगे।
इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम के मुख्य संयोजक गोविंद राम जायसवाल मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने सभी प्रतिभागी बच्चों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए सफल होने की कामना की,और बताया कि प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर एक और दो दिसंबर को नई दिल्ली में प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को जागरूक मतदाता बनने की शपथ दिलाई।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ डी के मथेला सेवानिवृत्त अपर शिक्षा निदेशक, डॉ बीआर पनेरू सेवानिवृत्त संयुक्त शिक्षा निदेशक, एन सी कबड़वाल सेवानिवृत्त अपर शिक्षा निदेशक की गरिमामय उपस्थिति रही।
इसके अतिरिक्त अन्य अतिथियों में डॉ के एन बिजल्वाण,सहायक निदेशक एस सी ई आर टी, लालमिन किमगेन,सहायक प्राध्यापक एन सी ई आर टी नई दिल्ली, डॉ देवराज सिंह राणा राज्य विज्ञान समन्वयक एस सी ईआर टी एवं पुष्कर लाल टम्टा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने भी सभी बाल वैज्ञानिकों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कुमाऊँ की लोक जनजाति और संस्कृति के ऊपर आधारित मुनस्यारी की कला को लेकर खालसा की बालिकाओं ने सुंदर लोकनृत्य नृत्य प्रस्तुत किया।
उक्त प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों तथा सीनियर स्तर पर 9 से 12 स्तर के प्रोजेक्ट/मॉडल विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं। जिसमें आज विभिन्न तेरह जनपदों से आए हुए विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न प्रोजेक्ट व मॉडल का प्रदर्शन किया। इनमें कई आश्चर्य मिश्रित कर देने वाले मॉडल भी प्रस्तुत किए गए।
द्वितीय सत्र का शुभारंभ हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने किया,इस सत्र में विशिष्ट अतिथि अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गजेंद्र सिंह सोन थे,इस अवसर पर खंडशिक्षा अधिकारी हल्द्वानी तारा सिंह,अंशुल बिष्ट,गीतिका जोशी व सुलोहिता नेगी मौजूद रहे।
विज्ञान ड्रामा के अंतर्गत आज जनपद चमोली, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर और देहरादून के विद्यार्थियों ने अपने विज्ञान ड्रामा की प्रस्तुति दी। राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट के छात्रों ने सुंदर छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया व गोपाल जोशी जी के द्वारा बांसुरी वादन ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त जगदीश सिंह नेगी, शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष के द्वारा प्लास्टिक प्रबंधन और प्लास्टिक से होने वाली दुष्प्रभावों के विषय में एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
डॉ सिमरन आर्यमन बिड़ला की परामर्शदाता ने तनाव प्रबंधन से उबरने के तरीकों को बच्चों को बताया। जिला विज्ञान समन्वयक डॉ दिनेश जोशी ने बताया कि ये प्रतियोगिता 20 और 21 को भी जारी रहेगी। कल अन्य जनपदों के विज्ञान ड्रामा और विज्ञान क्विज़ की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य और स्थलीय संयोजक कमला शैल के द्वारा सभी जनपदों के प्रतिभागियों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों का आभार प्रकट किया गया।
इस राज्य विज्ञान महोत्सव 2025 में 13 जनपदों के 500 बाल वैज्ञानिक व 100 मार्गदर्शक शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। मंच संचालन अमर सिंह बिष्ट,मीनाक्षी कीर्ति,पुरुषोत्तम बिष्ट,मीना पलियाल व प्रीति मझगाई ने संयुक्त रूप से किया