स्थान: रा ई का कोटी, भानीयावाला, देहरादून
राज्य स्तरीय बाल दिवस समारोह का आयोजन देहरादून के रा ई का कोटी भानीयावाला में बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और अकादमिक निदेशक बन्दना गर्ब्याल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल भी उपस्थित रहे।
इस पर्व पर छात्रों को CLAP VAN के माध्यम से डिजिटल तकनीकी से जोड़ने का अनूठा प्रयास किया गया।
बच्चों ने क्रोमबुक पर गेमिंग वीडियोज़ और कहानियों का आनंद लिया।
उन्हें हैंड्स-ऑन गतिविधियों के जरिए तकनीक से सीखने का अवसर मिला।
यह पहल बच्चों को डिजिटल शिक्षा और आधुनिक तकनीक के महत्व से परिचित कराने का एक सशक्त माध्यम बनी।
स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके स्वागत भाषण ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।
बाल दिवस केवल बच्चों के लिए एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह उनके सपनों, उनकी जिज्ञासा और उनके उज्ज्वल भविष्य का उत्सव है। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि शिक्षा और तकनीक के संगम से ही बच्चों को सशक्त बनाया जा सकता है।
देहरादून में आयोजित यह राज्य स्तरीय बाल दिवस समारोह बच्चों के लिए प्रेरणा और आनंद का संगम रहा। शिक्षा मंत्री और निदेशकों की उपस्थिति ने इसे विशेष महत्व दिया, वहीं CLAP VAN और डिजिटल गतिविधियों ने बच्चों को भविष्य की शिक्षा की झलक दी।