Friday, November 21, 2025

उद्यमिता रोमांच पर व्यावसायिक विद्यार्थियों के लिए भ्रमण -भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, भट, गांधीनगर, गुजरात

 कार्यक्रम- उद्यमिता रोमांच पर व्यावसायिक विद्यार्थियों (कक्षा 11 एवं 12) के लिए कैम्प-   

 दिनाँक 24 से 29 नवम्बर 2025

 स्थानः भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, भट, गांधीनगर, गुजरात

           पंडित सुंदरलाल शर्मा  केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान भोपाल व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में एक शीर्ष अनुसंधान एवं विकास संगठन है। संस्थान अनुसंधान, प्रशिक्षण, विकास और विस्तार श्रेणियों के अंतर्गत गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा के कार्यान्वयन को सुदृढ़ बनाने के लिए कार्य करता है। इसी क्रम संस्थान उद्यमिता कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘व्यावसायिक शिक्षकों और छात्रों के बीच नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यमिता पर जागरूकता निर्माण और व्यावसायिक छात्रों के लिए उद्यमशीलता साहसिक कार्य पर शिविर‘‘ अथवा बूट कैंप आयोजित कर रहा है I  

              उद्यमिता साहसिक शिविर का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक छात्रों में उद्यमशीलता और व्यक्तिगत उपलब्धि की भावना का संचार करना है। इस पहल का उद्देश्य उनकी छिपी हुई क्षमता को उजागर करना और उन्हें आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक मानसिकता और कौशल से लैस करना है। जोखिम उठाने, नवीन सोच, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, संघर्ष समाधान, टीम वर्क और प्रेरक संचार जैसे उद्यमशीलता गुणों को विकसित करने के लिए, यह शिविर छात्रों को नेतृत्वकारी भूमिकाओं और करियर उत्कृष्टता को अपनाने के लिए सशक्त बनाने का प्रयास करता है। शिविर में भाग लेने के बाद, प्रतिभागियों में अत्यधिक आत्मविश्वास आने की संभावना है और वे अपने करियर में किसी भी चुनौती का सामना करने और विजेता बनने के लिए तैयार होंगे।


इस विशिष्ट कार्यक्रम के उद्देश्य निम्नवत  हैं:

·       छात्रों को उनकी उद्यमशीलता क्षमता, जिसमें प्रमुख व्यक्तित्व लक्षण, शक्तियाँ और विकास के क्षेत्र शामिल हैं, की खोज और मूल्यांकन करने में सक्षम बनाना - उन्हें उद्यमिता को एक व्यवहार्य और संतुष्टिदायक करियर पथ के रूप में देखने के लिए प्रोत्साहित करना।

·       दूसरों को प्रभावित करने, प्रेरित करने और उनके साथ प्रभावी ढंग से काम करने पर ज़ोर देते हुए, सहयोगात्मक और सहानुभूतिपूर्ण नेतृत्व को बढ़ावा देना। छात्रों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और नेतृत्व एवं उपलब्धि की ओर प्रयास करने के लिए प्रेरित करके विकासोन्मुखी मानसिकता का विकास करना। 


समस्याओं को हल करते समय या अवसरों का लाभ उठाते समय रणनीतिक और रचनात्मक सोच विकसित करने की उनकी क्षमता को बढ़ाना।
           

 उक्त के आलोक में पंडित सुंदरलाल शर्मा  केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान भोपाल राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता रोमांच पर व्यावसायिक विद्यार्थियों (कक्षा 11 एवं 12) के लिए कैम्प-।।।,   आयोजित किया जा रहा है जिसमें  उत्तराखण्ड राज्य के 04 जनपदों से व्यावसायिक शिक्षा- कौशलम् (कक्षा 11-12) में अध्ययनरत्  20 विद्यार्थी (प्रति विद्यालय-05) जिन्होंने राज्य स्तरीय कौशलम् प्रतिस्पर्धा में अथवा व्यावसायिक विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया किया था और जिन्होंने उद्यमिता के क्षेत्र में करियर बनाने में रुचि प्रदर्शित की थी को नामांकित किया गया है।

       उक्त के क्रम में उत्तराखण्ड से रा0इ0का0 मुस्टिकसौड़ उत्तरकाशी, पी0एम0 श्री रा0इ0का0 गरूड़, बागेश्वर, रा0 बा0 इ0 का0 कार्गी देहरादून एवं पीएम श्री रा0बा0इ0का0 चम्पावत से 05-05 (Total20) विद्यार्थी एवं 01-01 एस्कॉर्ट (Escort) शिक्षक प्रतिभाग कर रहे है। 

             एस्कॉर्ट (Escort) शिक्षक के रूप में क्रमशः 1. भुवनेश्वरी फोनिया प्रवक्ता, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज चंपावत, 2. अपर्णा रावत प्रवक्ता, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज मुस्टिकसौड़ उत्तरकाशी, 3.  भगवती रावत, प्रवक्ता पीएम श्री राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गेरुड, बागेश्वर 4.  विजयलक्ष्मी, सहायक अध्यापक राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज करगी, देहरादून प्रतिभाग कर रहे है ।

           स कार्यक्रम में हमारे राज्य से विद्यार्थियों की प्रतिभागीता के लिए कौशलम् कार्यक्रम के राज्य समन्वयक सुनील भट्ट ने अपनी ओर से विशेष प्रयास किया है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रतिभागीता के लिए निदेशक अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण श्रीमती वंदना गर्ब्याल द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई और विश्वास जताया गया कि सभी विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से महत्वपूर्ण लाभ होंगे   उन्होंने सभी बच्चों को सावधानीपूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभा करने हेतु एस्कॉर्ट शिक्षकों को विशेष रूप से मार्ग निर्देशन दिया।

संदेश 

निदेशक, बंदना गर्बयाल -

        हमें बहुत खुशी है कि हमारे 20 बच्चों का समूह गुजरात के व्यावसायिक शिक्षण संस्थान में 5दिन के कौशलशिक्षा टूर पर जा रहा है। यह पहल हमारे राज्य के युवाओं को नई तकनीक और व्यावसायिक शिक्षा के नवाचारों से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें विश्वास है कि बच्चे यहाँ से प्राप्त अनुभव को अपने भविष्य में लागू करेंगे और अपनेअपने क्षेत्र में प्रेरणा बनेंगे।”

  अपर निदेशक, पदमेंद्र सकलानी-

         यह टूर सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के लिए सीखनेऔरउन्नति का प्लेटफ़ॉर्म है। हम आशा करते हैं कि वे इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाएँ, नई कौशल हासिल करें और अपने राज्य का गौरव बढ़ाएँ। हम इस पहल को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।”