जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी गढ़वाल चड़ी गांव में जिला स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव आज दिनांक 21/ 11/ 25 को संपन्न हुआ। जिसमें 15 ब्लॉकों की 45 छात्र छात्राओं ने जिन्होंने ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में क्विज प्रतियोगिता ,मॉडल प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई ,।
सर्वप्रथम कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रमोद नौडियाल ने सामाजिक विज्ञान महोत्सव में होने वाली प्रतियोगिताओं की विषय में विस्तार से जानकारी दी, और इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेनबकेगविवि के इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर डाक्टर नागेंद्र रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया एवं उन्होंने अनेक कहानियों और संस्मरणों के द्वारा सामाजिक विज्ञान विषय के महत्व के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया,
शिक्षक जयदीप रावत ने सामाजिक विषय के महत्व पर चर्चा की। छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपने शानदार मॉडलों का प्रर्दशन किया, उच्च स्तरीय भाषण और क्विज़ प्रतियोगिता में स्क्रिनिंग, बहुविकल्पी प्रश्न,रेपिड फायर राउंड,बजन राउण्ड आधुनिक तरीके से शानदार प्रदर्शन किया।भाषण प्रतियोगिता- में प्रथम स्थान तनवी बडोला 8 राप्रावि ठंगर यमकेश्वर द्वितीय स्थान माही रावत 7 राउप्रावि जगदेई नैनीडांडा और तृतीय स्थान कंचन 6 राउमावि रिंगवाडी एकेश्वर ने प्राप्त किया । क्विज़ प्रतियोगिता - में प्रथम स्थान नितिन रावत पौड़ी द्वितीय स्थान अनीष रावत 7 रिखणीखाल और तृतीय स्थान आयुष चौहान 7 यमकेश्वर ने प्राप्त किया मॉडल प्रतियोगिता -में प्रथम स्थान प्रीति बडोला 8 राजूहा ठांगर यमकेश्वर द्वितीय स्थान अनिकेत राणा 8 राइका चेलूसैंण द्वारीखाल और तृतीय स्थान अक्षित कुण्डलिया 8 राइका श्रीकोट खाल एकेश्वर ने प्राप्त किया
इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों एवं डायट प्राचार्य की द्वारा स्मृति चिन्ह्, प्रमाण पत्र के साथ-साथ स्कूल बैग और डिक्शनरी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई ।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डाक्टर अरविंद सिंह ने कहा कि सामाजिक विज्ञान महोत्सव से छात्र-छात्राओं में विषय की प्रति जहां जागरूकता बढेगी वही उनके परीक्षाओं में भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखेगा।अध्ययन की प्रति रुचि बढ़ेगी । इस अवसर पर डायट के, विनय किमोठी, ने कार्यक्रम का संचालन किया, इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में जयदीप रावत जेपी कुकरेती और रविन्द्र रौतेला, हरीश बिष्ट, विजेंद्र भट्ट, भगत कण्डारी, बिक्रम रावत, महेन्द्र रौथाण, संतोष कुमार, प्रवीण वोरा, अनिल शाह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।