देहरादून,
नवम्बर 2025: DLED Dept
स्टरलाइट एडइंडिया फ़ाउंडेशन और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उत्तराखंड के
संयुक्त तत्वावधान में 17 नवम्बर को
देहरादून में राज्य स्तरीय शिक्षण योजना प्रतियोगिता के चरण-2 का सफल आयोजन किया
गया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 13
DIETs और 6 B.Ed. कॉलेजों के
छात्र-शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिक्षण योजना प्रतियोगिता छात्र-शिक्षकों
की मूलभूत अध्यापन दक्षताओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। यह प्रतियोगिता
छात्र-शिक्षकों को सुविचारित शिक्षण योजनाएँ तैयार करने, बाल-केंद्रित शिक्षण पद्धतियाँ
अपनाने और नवाचारी कक्षा-शिक्षण तरीकों का प्रदर्शन करने के लिए एक संरचित मंच प्रदान
करती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की विज़न के अनुरूप, जो अनुभव-आधारित अधिगम,
दक्षता-आधारित शिक्षा तथा चिंतनशील और कुशल शिक्षकों के विकास पर बल देती है, यह प्रतियोगिता
रचनात्मकता, आलोचनात्मक चिंतन और कक्षा-प्रस्तुति कौशल को प्रोत्साहित करती है। इस
प्रक्रिया के माध्यम से छात्र-शिक्षक आत्मविश्वास विकसित करते हैं, अपनी शिक्षण पद्धतियों
में सुधार करते हैं, और 21वीं सदी की कक्षाओं की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को अधिक
सक्षम बनाते हैं।
इस प्रतियोगिता का आयोजन एक व्यवस्थित और व्यवहार-उन्मुख प्रक्रिया के अंतर्गत किया गया है। चरण-1 में सभी शिक्षक शिक्षा संस्थानों को पूर्व निर्धारित विषय दिए गए, जिनके आधार पर छात्र-शिक्षकों ने विस्तृत शिक्षण योजनाएँ तैयार कीं। इसके पश्चात प्रत्येक संस्थान ने दो श्रेष्ठ प्रतिभागियों—एक भाषा श्रेणी से और एक विषय श्रेणी से—का चयन किया।
चरण-2 में इन चयनित प्रतिभागियों ने अपनी शिक्षण योजनाओं की
सीधी कक्षा-प्रस्तुति निर्णायक मंडल के समक्ष दी। यह लाइव-डेमो प्रारूप एक वास्तविक
शिक्षण वातावरण तैयार करता है, जिसमें प्रतिभागी अपनी पाठ प्रस्तुति, पद्धतिगत स्पष्टता,
शिक्षण-सामग्री के उपयोग तथा विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने की क्षमता का
प्रदर्शन करते हैं। इन शिक्षण योजनाओं की प्रस्तुति रा. प्रा. वि. कंडोली एवं रा. उ. प्रा. कंडोली, देहरादून में
संपन्न हुई, जहाँ प्रतिभागियों
ने रचनात्मक एवं प्रभावी अध्यापन पद्धतियाँ प्रदर्शित कीं।
इसके उपरांत SCERT देहरादून में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। पुरस्कार के रूप में प्रथम विजेता को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र तथा ₹3100 की नकद धनराशि प्रदान की गई। द्वितीय विजेता को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र तथा ₹2100 की नकद धनराशि दी गई। तृतीय विजेता को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र तथा ₹1100 की नकद धनराशि प्रदान की गई। समारोह के दौरान DIET तथा B.Ed. कॉलेज के भाषा एवं विषय श्रेणी से अलग-अलग विजेताओं को सम्मानित किया गया। । DIET श्रेणी के विजेता निम्नवत रहे-
|
डी.एल.एड. |
भाषा आधारित |
प्रथम पुरस्कार |
द्वितीय पुरस्कार |
तृतीय पुरस्कार |
|
निमिषा
गौड़ |
विष्णु
प्रिया जोशी |
अंशुमान सिंह |
||
|
विषय आधारित |
प्रथम पुरस्कार |
द्वितीय पुरस्कार |
तृतीय पुरस्कार |
|
|
अमीषा
भट्ट |
रहनुमा सैफी |
नीरज
कुमार शर्मा |
||
|
बी.एड. |
भाषा आधारित |
प्रथम पुरस्कार |
द्वितीय पुरस्कार |
तृतीय पुरस्कार |
|
निष्ठा छिब्बर |
खुशी राना |
सुप्रिया
सोरोत |
||
|
विषय आधारित |
प्रथम पुरस्कार |
द्वितीय पुरस्कार |
तृतीय पुरस्कार |
|
|
तेज
सिंह नेगी |
कैलाश
गौर |
साक्षी रावत |
इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना सभी निर्णायक मंडल एवं शैक्षिक विशेषज्ञों ने की।
इस अवसर पर SCERT उत्तराखंड की निदेशक डॉ. वंदना गबरियाल
तथा सहायक निदेशक डॉ. के.एन. बिजल्वाण उपस्थित रहे। डॉ. बिजल्वाण ने पूरी पहल की सराहना
की। इस कार्यक्रम के सफल संचालन
में DIET देहरादून के छात्र-शिक्षकों का स्वयंसेवी (volunteering) रूप में विशेष सहयोग
रहा।
यह प्रतियोगिता प्री-सेवा शिक्षकों के लिए अपनी नवाचारी शिक्षण पद्धतियों को प्रस्तुत करने का एक बेहतरीन अवसर रही। इससे राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को बढ़ावा मिलेगा। स्टरलाइट एडइंडिया फ़ाउंडेशन प्रतिनिधि ने कहा कि SCERT उत्तराखंड के साथ इस सार्थक पहल में सहयोगी बनना हमारे लिए गौरव की बात है। प्रतिभागियों का उत्साह और तैयारी शिक्षक शिक्षा के उज्ज्वल भविष्य का संकेत देता है।