देहरादून, 6 दिसम्बर 2023 — राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। यह परीक्षा 11 अक्टूबर 2023 को राज्यभर के 347 परीक्षा केन्द्रों पर दो स्तरों — कक्षा 6 (जूनियर) और कक्षा 9 (माध्यमिक) — पर आयोजित की गई थी।
जूनियर स्तर (कक्षा 6):
कुल 23384 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 2339
छात्र छात्रवृत्ति के लिए चयनित हुए।
- प्रथम
स्थान: आयुष सिंह रा.उ मा प्रा. विद्यालय मदकोट ,
मुनस्यारी, पिथौरागढ़ — 92% अंक
- द्वितीय
स्थान: कु जनेश्वरी रा ब.उ .प्रा. विद्यालय दुगड्डा पौड़ी गढ़वाल
— 89% अंक
- तृतीय
स्थान: संतोष सिंह रा.इ.का बदीयाकोट कपकोट बागेश्वर — 88% अंक एवं
अमनदीप रा ई का रैंस चोपता चमोली — 88% अंक
माध्यमिक स्तर (कक्षा 9):
कुल 30582 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 3063
छात्र चयनित हुए।
- प्रथम
स्थान: आयुष कुमार रा.रा ई का चोघाट चमोली — 83% अंक
- द्वितीय
स्थान: पृयत्र राजपूत अ.उ रा ई का
रुड़की हरिद्वार
- — 81% अंक
- तृतीय
स्थान: कु राधिका .इ.का. बड़ासी , रायपुर, देहरादून — 79% अंक
छात्रवृत्ति की राशि और चयन प्रक्रिया
निदेशक बन्दना गर्ब्याल ने सभी सफल मेधवियों को बधाई संदेश दिया और अपर निदेशक
पदमेन्द्र सकलानी ने बताया कि चयनित
छात्रों को विकासखण्ड स्तर पर वरीयता सूची के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी:
- विकासखंड पर
10% चयनित कक्षा 6: ₹600 प्रति माह, कक्षा 7: ₹700 प्रति माह, कक्षा 8:
₹800 प्रति माह,कक्षा 9 एवं 10:
₹900 प्रति माह। इस परीक्षा मे एससी/एसटी एवं निर्धनतम वर्ग के छात्रों को
चयन में 5% अंकों की छूट दी
गई है।
परिणाम और सूची
छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम और चयन सूची SCERT उत्तराखण्ड की वेबसाइट
www.scert.uk.gov.in पर उपलब्ध है।
https://drive.google.com/file/d/1R3jj51KfCxGH3H-cw0yI7Paj3_S3KG56/view?usp=sharing