Saturday, December 06, 2025

SCERT उत्तराखण्ड जल्द शुरू करेगा स्कूली शिक्षा मे इनोवेशन और डिज़ाइन थिंकिंग पर ऑनलाइन कोर्स

 

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उत्तराखण्ड ने अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन और नवम फाउंडेशन के सहयोग से स्कूल शिक्षकों और छात्रों के लिए एक नया ऑनलाइन कोर्स – Innovation & Design Thinking (IDT) शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

06 दिसम्बर 2025 को आयोजित इस वेबिनार का संचालन और समन्वय रमेश बडोनी (कोर्स कोऑर्डिनेटर, संकाय आईटी विभाग, SCERT) द्वारा किया गया। बैठक में कोर्स की रूपरेखा (Framework) प्रस्तुत की गई और सभी प्रतिभागियों ने इस पहल का स्वागत किया। इस बैठक मे नितिन देसाई, सीईओ, अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन,आलोक द्विवेदी, प्रोग्राम मैनेजर, अगस्त्य,श्रवण कुमार, IDT प्रभारी, अगस्त्य , प्रो. किरण डंगवाल, प्रो. इस्तेयाक अहमद, प्रो. राजेश सिंह, डॉ. साधना डिमरी, डॉ. कामक्षा मिश्रा, सुप्रिया बहुखंडी, जगदंबा डोभाल और अन्य सभी विशेषज्ञों ने कोर्स फ्रेमवर्क पर सहमति जताई और इस पहल को शिक्षा जगत के लिए एक अभिनव प्रयास बताया।

कोर्स फ्रेमवर्क की मुख्य झलकियाँ

यह 4-सप्ताह का MOOC (Massive Open Online Course) है, जिसे शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए तैयार किया जाएगा।

Week 1: Foundations & Empathy

  • इनोवेशन और डिज़ाइन थिंकिंग का परिचय
  • यूज़र को समझने की तकनीकें
  • Empathy Interviews और Field Research
  • UNSDGs से जुड़ाव

Week 2: Define & Ideate

  • Problem Framing और HMW Statements
  • Creativity Foundations (Divergent vs. Convergent Thinking)
  • Ideation Techniques: Brainstorming, SCAMPER, Mind Mapping, Crazy 8s
  • Idea Selection & Evaluation

Week 3: Prototype & Innovation Journeys

  • Low-fidelity और High-fidelity Prototypes
  • Storyboarding, Digital Wireframes, Role-playing
  • Astronomy और Corporate Innovations

Week 4: Test, Entrepreneurship & Advanced Innovation

  • User Testing और Feedback Cycles
  • Iteration & Refinement
  • Entrepreneurship & Pitching
  • Hackathon Simulation और Pitch Competitions

कोर्स की विशेषताएँ

  • Dual Track: शिक्षक facilitation scripts + छात्र learning activities
  • Assessments: Weekly quizzes, reflection journals, e-portfolio submissions
  • Global Readiness: द्विभाषी (English-Hindi), SCERT LMS/DIKSHA पर उपलब्ध
  • Experiential Learning: Hackathon simulation, prototype challenges, pitch competitions

SMEs और Reviewers

इस कोर्स के लिए SCERT और विभिन्न संस्थानों से विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है।

  • R.P. Badoni, Program Coordinator, SCERT
  • Dr. Sadhana Dimri, Dr. Kamaksha Mishra, Manoj Kishor Bahuguna
  • Dr. Ashok Badoni, Pradeep Negi, Supriya Bahukhandi
  • Dr. Rajesh Singh (Uttranchal University), Dr. Isteyaq Ahmad (UPES)
  • Alok Dwivedi, Sharwan Kumar, Nitin Desai (Agastya Foundation)
  • अन्य SCERT अधिकारी एवं तकनीकी सहयोगी

यह पहल उत्तराखण्ड के शिक्षा जगत में नवाचार और डिज़ाइन थिंकिंग को मुख्यधारा में लाने का प्रयास है। शिक्षकों और छात्रों को न केवल रचनात्मक सोच विकसित करने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे प्रोटोटाइपिंग, समस्या समाधान और उद्यमिता जैसी कौशलों में भी दक्ष बनेंगे। यह कोर्स शिक्षा को भविष्य-उन्मुख और वैश्विक दृष्टिकोण से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। निदेशक बन्दना गर्ब्याल एवं अपर निदेशक पदमेन्द्र सकलानी ने इस पहल के लिए और कोर्स विकास मे सहयोग के लिए नितिन देसाई के प्रयास की सराहना की क्योंकि इस कॉर्से विकास मे वित्तीय सहयोग अगस्त्य एवं नवम फाउंडेशन आगे आया है जबकि एस सी ई आर टी अकादमिक और कोर्स विकास मे कार्य करेगा ।