Thursday, December 04, 2025

राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता 2025 में उधम सिंह नगर की गूंज

 

खुशी की लहर – उत्तराखंड ने बनाया अपना दबदबा 

1 व 2 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित नेशनल साइंस सेंटर में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत नॉर्थ जोन विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मंच पर उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए जनपद उधम सिंह नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

  • डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी, छिनकी फॉर्म, खटीमा की 8 बच्चों की टीम ने शिक्षिका वैष्णवी विश्वकर्मा के निर्देशन में विज्ञान ड्रामा प्रस्तुत किया।

  • टीम ने अपनी रचनात्मकता, अभिनय और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से निर्णायकों को प्रभावित किया।

  • प्रतियोगिता में वंश भंडारी को बेस्ट एक्टर, सुरेश चंद्र ओली को बेस्ट डायरेक्टर और वैष्णवी विश्वकर्मा को बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर का पुरस्कार मिला।


पूर्व प्रतियोगिता से राष्ट्रीय मंच तक

  • नवंबर माह में हल्द्वानी के खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव आयोजित हुआ था।

  • वहां उधम सिंह नगर की टीम द्वितीय स्थान पर रही और चयनित होकर नई दिल्ली में नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में पहुंची।

  • राज्य समन्वयक डॉ देवराज सिंह राणा ने कहा कि इस निरंतर प्रयास ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर विजय दिलाई।

सम्मान और बधाई

  • कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. उमा शर्मा (पद्म भूषण, पद्म श्री), डॉ. सुमन कुमार, डॉ. रचना शर्मा और कविता द्विवेदी ने विजेता टीम को सम्मानित किया।

  • अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड की निदेशक बंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक पदमेन्द्र सकलानी, सहायक निदेशक डॉ. के. एन. बिजलवाण सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों ने बधाई दी।

  • चंद्रकांत पनेरु (प्रधानाचार्य), धीरेंद्र चंद्र भट्ट (मैनेजिंग डायरेक्टर), जिला विज्ञान समन्वयक विनीता जगदीश चौधरी और अन्य शिक्षाविदों ने भी टीम को शुभकामनाएं दीं।

अब यह विजेता टीम जनवरी 2026 में कोलकाता में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। यह उपलब्धि न केवल उधम सिंह नगर बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव का विषय है।


यह सफलता दर्शाती है कि जब शिक्षा, विज्ञान और कला का संगम होता है, तो छात्र अपनी प्रतिभा से राष्ट्रीय मंच पर चमक सकते हैं।