Monday, December 22, 2025

SCERT- MAT and SAT: Result and Answer Key Declared

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तराखण्ड (SCERT) द्वारा आयोजित  संयुक्त छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSS, SNSS, SMSS) 2025–26 का आयोजन राज्य के 97 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 16 दिसम्बर, 2025 को किया गया।

परीक्षा में प्रश्न–पत्र MAT एवं SAT की उत्तरकुंजी SCERT की वेबसाइट
www.scert.uk.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। यदि किसी उत्तर पर परीक्षार्थियों को कोई आपत्ति हो तो साक्ष्य सहित अपनी आपत्ति
ई-मेल:  ntse.scertuk@gmail.com पर दिनांक 27.12.2025 को सायं 05:00 बजे तक उपलब्ध करा सकते हैं।