परीक्षा पर चर्चा 2026 के अंतर्गत आज पंजीकरण का अंतिम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस वर्ष पूरे देश में 4 करोड़ 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने प्रश्न पंजीकरण कराकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान बनाया है। यह उपलब्धि शिक्षा जगत के लिए ऐतिहासिक क्षण है।
उत्तराखंड की शानदार उपलब्धि
उत्तराखंड राज्य ने भी इस वर्ष अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। आंकड़े बताते हैं कि—
7,37,000 से अधिक विद्यार्थी
14,552 अभिभावक
53,149 शिक्षक
ने प्रश्न पंजीकरण कराकर राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
निदेशक वंदना गर्ब्याल का संदेश
इस अवसर पर निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण तथा नोडल अधिकारी – परीक्षा पर चर्चा 2026, वंदना गर्ब्याल ने कहा:
“यह उपलब्धि आदरणीय महानिदेशक महोदया के निर्देशन में आप सभी अधीनस्थ अधिकारियों, मंडल, जिला/ब्लॉक स्तर के नोडल अधिकारियों, शिक्षकों तथा कार्यक्रम से जुड़े प्रत्येक कार्मिक की निष्ठा, समर्पण, सतत प्रयास एवं प्रभावी टीमवर्क का प्रतिफल है। आप सभी ने सीमित समय में जिस प्रतिबद्धता एवं सक्रियता के साथ कार्य किया, वह प्रशंसनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय है। मैं इस सफल आयोजन हेतु आप सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएँ देती हूँ और आशा करती हूँ कि भविष्य में भी इसी ऊर्जा, समन्वय एवं प्रतिबद्धता के साथ हम शैक्षिक नवाचारों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।”
इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि जब अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी एकजुट होकर कार्य करते हैं तो असंभव भी संभव हो जाता है। उत्तराखंड की यह उपलब्धि न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है।
शिक्षा जगत में नवाचार और सहयोग की यह भावना भविष्य में और भी बड़े बदलावों का मार्ग प्रशस्त करेगी। परीक्षा पर चर्चा 2026 ने यह साबित कर दिया है कि सामूहिक प्रयास से शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है।