Monday, February 26, 2024

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक प्रशिक्षकों का इन्डक्शन कार्यक्रम शुरू

उत्तराखंड राज्य के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में नए पदस्थापित शिक्षक प्रशिक्षकों के लिए एक 5 दिवसीय इन्डक्शन कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को देहरादून में किया गया। इस कार्यक्रम में डायट्स के 43 प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट, शैक्षिक गुणवत्ता, शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं का परिचय, डायट्स एवं एस.सी.ई.आर.टी. की संरचना एवं कार्यदायित्व, गुणवत्ता शिक्षा हेतु राज्य में संचालित नवाचारी कार्यक्रम, शैक्षिक नेतृत्व तथा शिक्षकों की कार्यक्षमता, इस्तेमाल किया जाने वाला आई.सी.टी. और डाटा प्रबंधन, कार्यालय प्रबंधन एवं अभिलेखीकरण, सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण एवं शिक्षक प्रशिक्षकों की तैयारी (फीडबैक, मूल्यांकन एवं फॉलोअप) आदि पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद, प्रशिक्षणार्थियों को एस.सी.ई.आर.टी. द्वारा प्रशिक्षण विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट तैयार करने का भी मौका मिलेगा। इन प्रोजेक्ट्स को उन्हें अपने डायट्स के संघ के साथ साझा करना होगा। एस.सी.ई.आर.टी. के अनुसार, इन प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन कर राज्य की आगामी अकादमिक वर्ष की कार्ययोजना एवं बजट में इन्हें शामिल किया जाएगा।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाह्य संस्थाओं के रिसोर्स पर्सन भी शामिल हैं, जैसे कि डॉ. अशोक कुमार गुसाईं, डॉ. प्रेम सिंह, श्री चेतन प्रसाद नौटियाल, डॉ विनोद ध्यानी, कंचन देवराड़ी, डॉ. अजय चौरसिया, डॉ. हरेन्द्र अधिकारी, रंजन भट्ट, डॉ. के.एन. बिजल्वाण, सुनील भट्ट, डॉ. दिनेश रतूड़ी, डॉ. दीपक प्रताप, रमेश बडोनी, डॉ. रमेश पन्त आदि। इस प्रशिक्षण मे अनुज्ञा पैन्यूली प्रवक्ता एस सी ई आर टी गाइडन्स और काउंसलिंग पर अपना व्याख्यान देंगी ।


इस इन्डक्शन कार्यक्रम में, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण श्रीमती बन्दना गर्ब्याल ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी। अपर निदेशक एस.सी.ई.आर.टी. श्री अजय कुमार नौड़ियाल ने इस कार्यक्रम के महत्व एवं लक्ष्यों को समझाया। संयुक्त निदेशक श्रीमती कंचन देवराड़ी ने प्रशिक्षणार्थियों को कार्यक्रम के उद्देश्यों की समझ दिलाई। सहायक निदेशक डॉ. के.एन. बिजल्वाण, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश चन्द्र गैरोला, डॉ. रमेश पन्त, डॉ. रंजन कुमार भट्ट, डॉ. अजय कुमार चौरसिया, शुभ्रा सिंघल, कमलेश खण्डूरी आदि इस प्रशिक्षण के संचालन में सहायक हैं।