Sunday, March 03, 2024

SCERT उत्तराखंड द्वारा तैयार की गई पुस्तक "हमारी विरासत एवं विभूतियां"

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ SCERT उत्तराखंड द्वारा तैयार की गई पुस्तक "हमारी विरासत एवं विभूतियां" पर एक व्यापक चर्चा की। इस चर्चा में अकादमिक शोध और प्रशिक्षण की निदेशक बन्दना गर्ब्याल ने मंत्री को पुस्तक में उत्तराखंड के महान हस्तियों के योगदान पर लिखे दस्तावेज और विरासत में मिली संस्कृति के महत्व पर चिंतन किया। इस पुस्तक के माध्यम से जन जन तक पहुंच होने का भी जिक्र किया गया, जिससे स्कूल के हर छात्र और छात्रा अपनी पृष्ठभूमि पर सत्य जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। बैठक में डॉ. मुकुल कुमार सती, अपर राज्य परियोजना निदेशक भी मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने बैठक को और भी गहराई और व्यापकता प्रदान की जो उत्तराखंड को एक सार्थक दिशा देने मे भी मदद करेगा ।

निदेशक बन्दना गर्ब्याल ने पुस्तक में शामिल सभी उत्तराखंड के महान चरित्रों का विवरण प्रस्तुत किया है और उन्होंने पुस्तक को सार्वजनिक किए जाने के लिए शिक्षा मंत्री के अनुमोदन के लिए स्वीकृति देने को कहा है। यह एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव है जो उत्तराखंड की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को साझा करने में मदद करेगा। इसके माध्यम से लोगों को अपने प्राचीन और समृद्ध विरासत के प्रति जागरूकता मिलेगी और वे अपनी धरोहर के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता बढ़ा सकेंगे।इस मौके पर संयुक्त निदेशक आशा रानी पैन्यूली और पुस्तक लेखन में शामिल समन्वयक सुनील भटट, डॉ अजय चौरसिया और डॉ मोहन बिष्ट भी उपस्थित रहे। मंत्री के निवास पर पुस्तक की समीक्षा भी की गई और इस कार्य सम्पादन के लिए एस सी ई आर टी की तारीफ की गई।