Friday, March 29, 2024

भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर (SEP@IISc 2024) में विज्ञान संवर्धन कार्यक्रम

भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर (SEP@IISc 2024) में विज्ञान संवर्धन कार्यक्रम (एसईपी) के लिए अपने राज्य से 2-5  छात्रों को नामांकित किया जाएगा ।  यह प्रस्तावित कार्यक्रम 15 मई से 15 जून 2024 तक होने वाला है। एसईपी -2020 के उद्देश्य के अनुसार उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को उन्नत एसटीईएम प्राप्ति के लिए आईआईएससी के प्रतिष्ठित प्रोफेसरों से सीखने और मार्गदर्शन के तहत एक परियोजना में शामिल होने का अवसर प्रदान करने के लिए कार्यक्रम को तैयार किया गया है जो  छात्रों द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट, निष्कर्षों और सीखने के परिणामों को प्रदर्शित करेगी। चयनित छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अनूठा अवसर और उन्हें विज्ञान और इंजीनियरिंग में उच्च अध्ययन एवं अनुसंधान मे करियर बनाने के लिए भी प्रेरणा मिलेगी। इस शैक्षणिक वर्ष 2024 में 11वीं कक्षा उत्तीर्ण, और 10वीं कक्षा की परीक्षाओं में विज्ञान और गणित में 95% से अधिक अंक प्राप्त पाँच छात्रों/छात्राओं के नाम 10 अप्रैल 2024 तक गूगल  फॉर्म https://forms.gle/5seWU88Jk232n3EE7  से  भेजे जाने हैं। छात्रों को  लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षण के माध्यम से चयनित किए गए छात्रों को साक्षात्कार के  आधार पर कार्यक्रम के लिए चुना जाएगा। 

निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बन्दना गर्ब्याल ने सभी संबंधित जनपदों के सी ई ओ को निर्देशित किया है कि  भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर में विज्ञान संवर्धन (एसईपी) मे प्रतिभाग करवाने हेतु हाईस्कूल परिषदीय परीक्षा परिणामों से नामित मेधावी छात्र/छात्राओं को राज्य से प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करें।