देहरादून: आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील प्रदेश उत्तराखंड में विद्यार्थियों और जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उत्तराखंड द्वारा कक्षा 9 और 10 के लिए आपदा प्रबंधन विषय पर पाठ्यपुस्तकों का विकास किया जा रहा है। पहले चरण में कक्षा 9 की पाठ्यपुस्तक लेखन कार्य पूर्ण हो चुका है, और वर्तमान में दूसरे चरण के अंतर्गत कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए देहरादून के अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सभागार में पुस्तक लेखन कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में प्रदेशभर से विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।
आज कार्यशाला के दूसरे दिन जनपद देहरादून की आपदा प्रबंधन अधिकारी डॉ. दीपशिखा ने विशेषज्ञ लेखकों के साथ गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने प्रत्येक पाठ की गहन समीक्षा की और उसमें आवश्यक सुधार हेतु बहुमूल्य सुझाव दिए। डॉ. दीपशिखा ने कहा कि यह पुस्तक न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि अभिभावकों और आम जनमानस के लिए भी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता का एक महत्वपूर्ण साधन बन सकेगी। उन्होंने पुस्तक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल करने के लिए सुझाव दिए और लेखकों की शंकाओं का समाधान भी किया।
कार्यशाला के समन्वयक डॉ. एस. पी. सेमल्टी और सोहन नेगी द्वारा डॉ. दीपशिखा का औपचारिक स्वागत किया गया, और उन्हें पाठ्यपुस्तक विकास की संपूर्ण प्रक्रिया और अब तक की कार्य प्रगति के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रदीप बहुगुणा, गिरीश सुंदरियाल, अरुण थपलियाल, डॉ. दिनेश रतूड़ी, सुनील भट्ट, सुरेंद्र आर्यन, डॉ. राकेश गैरोला, डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट, अखिलेश डोभाल, रवि दर्शन तोपाल, रमेश प्रसाद बडोनी, डॉ. सुशील राणा, रजनी रावत, सीमा शर्मा, देवेश जोशी, डॉ. आलोक प्रभा पांडे, गोपाल घुगत्याल, कंचन रावत, अवनीश सिंह, संजय रावत, हेमलता बिष्ट, सोहन रावत, राजकुमार और सिद्धार्थ आदि लेखक, चित्रकार, और सहयोगी उपस्थित रहे।