इस अवसर पर अपर निदेशक एस सी ई आर टी श्रीमती आशा रानी पैन्यूली ने कहा कि बस्ता रहित दिवस को संचालित गतिविधियों के माध्यम से छात्र व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी के साथ-साथ भावी जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होंगे।
कार्यशाला में किए गए कार्य के विषय में एन ई पी प्रकोष्ठ और कार्यशाला समन्वयक मनोज किशोर बहुगुणा ने बताया कि कार्यशाला में कुल 40 प्रतिभागियों द्वारा 10 समूहों में कार्य किया। जिसमें 9 समूहों द्वारा विस्तृत रूप से 38 गतिविधियाँ विकसित की गई।
समूह एक में श्री वीर सिंह रावत, श्रीमती सरोजिनी उनियाल, श्री दीपक प्रसाद भद्री तथा श्री विपुल सकलानी द्वारा अपने विद्यालय के परिवेश में पाए जाने वाले पेड़ पौधों की पहचान करना, स्थानीय अनाजों के बारे में जानकारी प्राप्त करना, पशु पक्षियों की पहचान करना, छात्र पशु पक्षियों की जानकारी उनसे होने वाले लाभ उनके प्रति प्रेम तथा मृदा परीक्षण, समूह दो में डॉ. जगमोहन सिंह पुण्डीर, श्रीमती रेखा कण्डारी, श्रीमती याचना भंडारी एवं श्रीमती नीनू किमोठी द्वारा फ्लोरी कल्चर, बैकिंग प्रणाली, सौन्दर्य देखभाल एवं डेरी व्यवसाय, समूह तीन में नरेश चंद कुमाई.खीम सिंह कंडारी विनीता रतुड़ी और आमु खम्पा के द्वारा कृषि मेला भ्रमण, मशरूम उत्पादन, भीमल से शैम्पू बनाना तथा रिंगाल से बिभिन्न प्रकार की सामग्री निर्माण, समूह चार में श्री दिगंबर सिंह नेगी, श्री सलिल मोहन मंमगाई, श्रीमती आरती बहुगुणा, श्रीमती लता शर्मा द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं से वैज्ञानिक अवधारणा युक्त खिलौने बनाना, ओरिगेमी कला द्वारा फोटो फ्रेम निर्माण, जल विद्युत परियोजनाओं का भ्रमण, चित्रकला में पोस्टर बनाना तथा रिंगाल से कलम बनाने, समूह पाँच में श्री विनोद मल्ल, श्री जसदेव राणा, श्रीमती दिव्या नौटियाल एवं श्री रिपिन राणा द्वारा सिलाई मशीन के मुख्य भाग व उनके कार्यों से परिचय, मुखौटा निर्माण, वर्षामापी का निर्माण व घरेलू विद्युत परिपथ, समूह छः में श्री मनोज भाकुनी, श्री बलवंत सिंह असवाल, श्री सुभाष मौर्य तथा श्री दशरथ सिंह कंडवाल द्वारा प्लंबरिंग नलकारी सिखाने हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रयोगशाला का भ्रमण, दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सामान्य जानकारी एवं प्रयोग, काष्ठ कला में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों की जानकारी एवं प्रयोग तथा वेल्डिंग के प्रकारों की जानकारी , समूह सात में जितेंद्र सिंह राणा, कुंज बिहारी सकलानी, विजय प्रकाश बड़ोनी व कुलदीप सिंह राँगड द्वारा मानवीय संवाद संप्रेषण कला का विकास, विद्यार्थियों को कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी एवं प्रयोग, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य व्यवहार की आदतें तथा e mail और इसके उपयोग, डिजिटल साक्षरता ,सायबर सुरक्षा, समूह आठ में श्रीमती मंजू बहुगुणा, श्रीमती सुमन भट्ट, श्री दलवीर चंद रमोला तथा श्रीमती रजनी द्वारा रक्तचाप, भोज्यपदार्थों का भंडारण, शिष्टाचार संबंधी आदतों का विकास तथा आई. टी. कम्पनी, गूगल का सामान्य परिचय, समूह नौ में श्रीमती सुजाता सिंह, श्री मयंक देव थपलियाल,श्री मनोरथ प्रसाद तथा श्री देवेंद्र सिंह द्वारा वितरण प्रबंधन चैनल ,थोक खुदरा एवं e कॉमर्स, आतिथ्य एवं पर्यटन के अंतर्गत होम स्टे योजना, प्राथमिक चिकित्सा एवं सामान्य रोगों के प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी तथा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों की सामान्य जानकारी पर गतिविधियाँ विकसित की गई। समूह दस में श्री राजेन्द्र बडोनी, श्री गिरीश तिवाड़ी, श्री दिलवर सिंह रावत तथा श्री विजय कुमार द्वारा बस्ता रहित दिवस की अवधारणा, उद्देश्य, लक्ष्य तथा क्रिया विधि के साथ साथ इन दिवसों के संचालन हेतु छात्रों, मार्गदर्शक शिक्षकों, संस्थाध्यक्षों, अभिभावकों तथा समुदाय के लिए विस्तृत दिशा निर्देश तैयार किए गए। प्रत्येक समूह द्वारा दस संक्षिप्त सुझावात्मक गतिविधियों की सूची भी तैयार की गई। इस प्रकार कुल 120 से अधिक गतिविधियों को चिन्हित किया गया है। इन गतिविधियों के अतिरिक्त विद्यालय स्तर पर शिक्षक विषय की मांग एवं स्थानीयता के अनुसार स्वयं से भी गतिविधियों का विकास कर सकेंगे।
समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों द्वारा कहा गया कि कार्यशाला के द्वारा उनकी बस्ता रहित दिवसों के बारे में अवधारणा स्पष्ट हुई है तथा वे इसके महत्व एवं दूरगामी परिणामों से परिचित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे विद्यालयों में जाकर इन दिवसों का सार्थक संचालन करने हेतु प्रभावी रूप से कार्य करेंगे। कार्यशाला में एन ई पी प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री रविदर्शन तोपाल द्वारा एन सी एफ के आलोक में सभी गतिविधियों का परीक्षण किया गया तथा श्री सचिन नौटियाल द्वारा कार्यशाला में महत्वपूर्ण तकनीकी एवं संसाधनात्मक दायित्वों का निर्वहन किया गया।
Reported: Manoj K Bahuguna NEP Cell SCERT UK